*ब्राह्मण समाज़ का त्रिदिवसीय गरबा महोत्सव का धूमधाम से संपन्न*
मोनू सुरेश छीपा। द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाड़ा लोकसभा के शाहपुरा जिले के शाहपुरा शहर में
हर वर्ष की भाँती इस वर्ष भी सर्व ब्राह्मण समाज़ का त्रिदिवसीय गरबा महोत्सव 21 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक विप्र सेना के तत्वाधान मे धूम धाम से संपन्न हुआ !
ज़िला अध्यक्ष लोकेंद्र प्रताप पारीक यूथ अध्यक्ष शशाक शुक्ला ने बताया ।
तीसरे एवं अंतिम दिन सभी ब्रह्म जन सहपरिवार इस आयोजन मे सम्मिलित हुए !
हमेशा की भाँती मंत्रोचार पंडित अशोक दत्त पॉण्ड्रिक ने विधिविधान से करवाकर साथ ही आरती के पश्चात पांचो राउंड मे गरबा रास का आयोजन हुआ।
तीनो दिन श्रेष्ठ रहे नर्तको को अथितियों द्वारा पारितोषिक देकर प्रोत्साहित किया गया।
अंतिम दिन भाँती-भाँती के सेल्फी स्टेण्ड, फोटो वाल एवं अन्य मनोरंजक संयंत्र आकर्षण का केंद्र रहे।
अंतिम दिवस पर सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष जगदीश प्रशाद शर्मा, जगदीश चंद्र पारीक,अजय कुमार मेहता सूर्य प्रकाश ओझा,द्वारका प्रशाद शर्मा,प्रहलाद सनाढ्य,पाराशर समाज,सारस्वत समाज
आदि गौर समाजसे प्रतिनिधि पंकज पाराशर विनोद पाराशर, प्रकाश पाठक , हनुमान प्रशाद शर्मा,भानु गौर प्रतिनिधि, अतिथि,मुख्य अथिति , मुकेश तिवाड़ी ऊप सीएमएचओ उपस्थित रहे।
संचालन सत्येंद्र मंडेला द्वारा सराहनीय रहा।
विप्र सेना जिला शाहपुरा के समस्त समाज जन, साथी सहयोगी ,नगर परिषद, पंचरत्न परिषर,बिजली विभाग, राज़ेश पारीक नगर अध्यक्ष नमन ओझा पूर्व उपाध्यक्ष द्वारा जो सहयोग मिला सभी का विप्र सेना ज़िला अध्यक्ष लोकेंद्र प्रताप पारीक ने धन्यवाद ज्ञापित किया !
विप्र सेना युवा जिलाध्यक्ष शशांक शुक्ला ने सभी विप्र सेना के साथियो के कार्य की व्यवस्था हेतु सराहना की आगे आने वाले कार्यक्रमों के लिए भी इसी तरह जोश, उत्साह के साथ समाज जनो को भागीदारी हेतु आग्रह किया एवं विप्र सेना हर समय, परिस्थिति मैं आपके साथ खड़ी रहेगी इसका विश्वास दिलाया !