भटेड़ा देवनारायण के गुलाबी ठंड के बीच भौंर तक चली बगड़ावत कथा
(दिनेश कुमार सुवालका भटेड़ा)
भटेड़ा- शाहपुरा/ बनेड़ा क्षेत्र के भटेड़ा गांव में श्री देवनारायण मंदिर पर गुरुवार को मेले के उपलक्ष में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या में पधारे बाबू खां एंड पार्टी के कलाकारों का मंदिर कमेटी की तरफ से स्वागत सत्कार किया गया। भजन संध्या में प्रसिद्ध बगड़ावत कथा कलाकार बाबू खां एंड पार्टी ने भगवान देवनारायण की बगड़ावत कथा का मंचन किया। साथ ही बगड़ावत कथा के बीच-बीच में जादूगर भोमाराम ने अपनी कलाओं से जादू दिखा कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। भजन संध्या में भटेड़ा सहित आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।