*अजमेर संभाग के संभागीय आयुक्त तथा आईजी ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर किया शाहपुरा जिले का दौरा*
*मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जागरूकता रैली को दिखाई हरी झंडी*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा, 27 अक्टूबर | आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए शुक्रवार को अजमेर संभाग के संभागीय आयुक्त सी आर मीणा एवं आईजी पुलिस श्रीमती लता मनोज कुमार द्वारा शाहपुर जिले का दौरा किया गया। इनके द्वारा सर्वप्रथम कोठिया में बूथ संख्या 225 226 227 का निरीक्षण किया गया एवं अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए। आगामी 25 नवंबर को होने वाले मतदान में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सीनियर सेकेंडरी स्कूल से जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
संभागीय आयुक्त ने
उपस्थित जन समूह को मतदान अवश्य करने का संदेश दिया। ग्राम पनोतिया के बूथ संख्या 219 220 ग्राम राज्यास के 260 261, ग्राम कने0क्शन कला के 211, 210 बूथ का भी निरीक्षण किया गया । उपखंड शाहपुरा के ग्राम संतोषपुरा में जाकर ग्राम वासियों से बातचीत की गई तथा उन्हें निर्भीक होकर मतदान करने का संदेश दिया।
जिला कलेक्टर कार्यालय शाहपुरा में पहुंचकर जिला कलेक्टर शाहपुरा,निर्वाचन अधिकारी विधानसभा क्षेत्र शाहपुरा एवं निर्वाचन व्यवस्था से जुड़े अन्य अधिकारियों की बैठक लेकर आगामी विधानसभा चुनाव में सभी व्यवस्थाएं माकूल करने, सभी पोलिंग बूथ पर सभी सुविधाएं उपलब्ध करने एवं निर्भीक एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न करने के सभी उपाय किए जाने के निर्देश दिए गए।
संभागीय आयुक्त एवं आईजी ने शाहपुरा बायपास पर फ्लाइंग स्क्वायड द्वारा नाकाबंदी कर की जा रही वाहन चेकिंग का भी निरीक्षण किया तथा निर्देश दिए की सघनता से वाहनों की जांच की जाए तथा कोई भी अनुचित गैरकानूनी सामग्री जो कि निर्वाचन को प्रभावित कर सकती है, पाए जाने पर उसे जप्त किया जाए।
इस दौरान संभागीय आयुक्त के साथ शाहपुरा अति जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक शाहपुरा ,पुलिस उप अधीक्षक शाहपुरा, उपखंड अधिकारी फुलिया कला मोजूद रहे।