*शाहपुरा में हुई जिला प्रशासन एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के नेतृत्व में ताबड़ तोड़ कार्यवाही बड़ी कार्यवाही*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
दिनांक 03/11/2023 को भीलवाड़ा व शाहपुरा में हुई जिला प्रशासन एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के नेतृत्व में ताबड़ तोड़ कार्यवाही बड़ी कार्यवाही
सीएमएचओ डॉक्टर मुश्ताक खान एवं तहसीलदार उत्तम जांगिड़ के द्वारा शाहपुरा में अलग अलग प्रतिष्ठानों पर औचक निरीक्षण करते हुए की बड़ी कार्यवाही एवं कुल 11 नमूने |
मेसर्स मंत्री ऑयल से रिफाइंड सोयाबिन ऑयल के 3 नमूने
मेसर्स कमल मार्केटिंग से रिफाइंड सोयाबीन ऑयल एवं सरसो तेल के
मेसर्स श्री अनमोल फूड प्राइवेट लिमिटेड से आटा बेसन एवं चने की दाल के नमूने लिए गए
मुख्यालय के पास शंभूपुरा स्थित गांव में मावे के प्लांटो से मौके पर चल प्रयोगशाला से जांच करा 2 मावे के नमूने लिए गए
जालियां खेड़ा से मिलावट की शंका पर 320 किलो मावा नष्ट कराते हुए एक मावे का नमूना लिया गया
खाद्ध सुरक्षा अधिकारी दल में खाद्ध सुरक्षा अधिकारी प्रेम चंद शर्मा ,मनीष शर्मा कनिष्ठ सहायक महेश पांडिया डेयरी प्रतिनिधि दुर्गेश डिडवानिया प्रयोग शाला सहायक प्रेम दत्त शर्मा गोपाल शर्मा वाहन चालक गोपाल धाबाई,हरीश, विष्णु होम गार्ड सुशील शर्मा उपस्थित रहे