गंगापुर में मतदान के प्रति जागरूकता को लेकर आलोक स्कूल के विद्यार्थियों ने लिखे 301 पोस्टकार्ड,,,,, गंगापुर (रिपोर्टर दिनेश लक्षकार) विधानसभा चुनाव में मतदान के प्रति जागरूकता अभियान के तहत आलोक विद्या मंदिर स्कूल के विद्यार्थियों ने 301 लोगों को पोस्टकार्ड लिखकर अपने मतदान का प्रयोग करने आव्हान किया । संस्था निदेशक दिनेश लक्षकार ने बताया कि विद्यार्थियों के माध्यम से पोस्टकार्ड लिखकर लोगों को दीपावली की बधाई के साथ-साथ चाइनीज पटाखे नहीं जलाकर पर्यावरण संरक्षण व आने वाले विधानसभा चुनाव में अपने मतदान का अवश्य प्रयोग करने का संदेश भी दिया गया। यह पोस्टकार्ड सभी प्रशासनिक अधिकारीयो, वकीलों समाजसेवी संगठनों के पदाधिकारियों वगणमान्य नागरिकों को भेजे जाएंगे। इस अवसर पर संस्था प्रधान रेखा लक्षकार, रमेश शर्मा ,नेहा लक्षकार,योगिता मीना ,निर्मला शर्मा, गंगा शर्मा, चेतना प्रजापत, सोनू टेलर, कुसुमलता शर्मा, विदुषी लक्षकार सहित अनेक अभिभावकगण भी उपस्थित रहे।