*प्रत्याशियों के रूप में 8 ने भरे नामांकन*
*ढोल नगाड़ों के साथ अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे प्रत्याशी*
*दोनों पार्टी में बाहरी प्रत्यशियों का मुद्दा छाया रहा*
*नही दिखे स्थानीय पार्टी कार्यकर्ता*
*शाहपुरा में त्रिकोणीय मुकाबला*
शाहपुरा-
विधानसभा चुनाव -2023 के नामांकन भरने के अंतिम दिवस आज सोमवार को 8 लोगों ने प्रत्याशियों के रूप में अपने अपने नामांकन रिटर्निंग अधिकारी पुनीत गेलड़ा के समक्ष प्रस्तुत किये।
नामांकन भरने से पूर्व सभी प्रत्याशी अपने अपने समर्थकों के साथ अपनी अपनी पार्टी के झंडे लहराते हुए, नारेबाजी करते हुए तथा ढोल नगाड़ों के साथ रैली के रूप में शाहपुरा जिला मुख्यालय के निर्वाचन कार्यालय पहुंचे औऱ रिटर्निंग अधिकारी को नामांकन सौंपे। वही रिटर्निंग अधिकारी गेलड़ा ने सभी प्रत्याशियों को शपथ दिलाई।
*इन्होंने किया आवेदन:* सोमवार को महावीर नायक (निर्दलीय), भागचंद खटीक
( आम आदमी पार्टी), नरेंद्र कुमार रेगर
(कांग्रेस), रामदेव बैरवा (निर्दलीय), रमेश
(बसपा), लालाराम बैरवा (भाजपा), कैलाश
चंद्र मेघवाल (निर्दलीय), गोपाल लाल
कैशावत (निर्दलीय) ने सोमवार को रिटर्निंग अधिकारी को अपना आवेदन पेश किया। वही इससे पूर्व रामदयाल बलाई, ज्ञानचंद खटीक (निर्दलीय), पूरणमल खटीक
( आम आदमी पार्टी ) आदि अपना नामांकन प्रस्तुत कर चुके है।
भाजपा के लालाराम बैरवा अपने सैंकड़ो प्रत्याशियों के साथ शाहपुरा के महलों के चौक से रैली निकाली। अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बैरवा भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेड़िया व भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा की अगुवाई में रिटर्निंग अधिकारी को अपना नामांकन पेश किया।
*बैरवा ने लिया मेघवाल से आशीर्वाद:* निर्वाचन कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल कर लौटते समय स्वयं कैलाश मेघवाल भी अपने समर्थकों के साथ निर्वाचन कार्यालय में दाखिल हुए। उन्हें देख बैरवा ने मेघवाल के पैर छुते हुए मेघवाल से से आशीर्वाद लिया। मेघवाल को अपना राजनीतिक गुरु मानने वाले स्वयं सांसद बहेड़िया ने भी इसी दौरान रिटर्निंग अधिकारी के चैम्बर में मेघवाल को नमन किया।
*मोदी के विजन पर क्षेत्र का विकास मेरी प्राथमिकता होगी-बैरवा:* नामांकन भर लौटते बैरवा पत्रकारों से रूबरू हुए। बोले कि पार्टी ने मुझे क्षेत्रवासियों की सेवा के लिए भेजा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन पर क्षेत्र में काम करते हुए क्षेत्र का विकास ही मेरी पहली प्राथमिकता होगी। बैरवा ने प्रदेश में कांग्रेस सरकार द्वारा जनता के साथ किये जारहे कुठाराघात से क्षेत्रवासियों को मुक्त करवाने का वादा किया।
*अबकी बार भी क्षेत्र के मतदाताओं का पूर्ण आशीर्वाद मिलेगा-मेघवाल:* पत्रकारों से रूबरू होते हुए मेघवाल ने कहा कि इसबार भी शाहपुरा-बनेड़ा विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं का पूर्ण आशीर्वाद मिलेगा।
*विकास के नए आयाम स्थापित करूँगा* मेघवाल ने कहा कि 15 साल से क्षेत्र की सेवा कर विकास किया है। इस बार भी जीत कर क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित करूँगा।
*शीर्ष नेताओं ने चयन प्रक्रिया में की उपेक्षा:* मेघवाल से पूछे गए एक सवाल के उत्तर में मेघवाल ने कहा कि भाजपा पार्टी के शीर्ष नेताओं ने प्रत्याशी चयन प्रक्रिया में क्षेत्र के एससी के सैंकड़ों व्यक्तियों की उपेक्षा कर दूसरे जिले के व्यक्ति को प्रत्याशी बनाया जो गलत है।
*सरकार को रिपीट करने के लिए हम प्रतिबद्ध है-रेगर* धरती देवरा से अपने समर्थकों के साथ आये कांग्रेस के प्रत्याशी रायला निवासी नरेंद्र रेगर ने अपना नामांकन प्रस्तुत करते हुए पत्रकारों के सामने प्रदेश की सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का बखान किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के मतदाताओं व सभी कार्यकर्ताओं के समर्थन से हम राजस्थान में पुनः अशोक गहलोत की सरकार को रिपीट करने के लिए प्रतिबद्ध है।
*बाहरी प्रत्याशियों से खिजाये नेता, नही हुए उपस्थित:* कांग्रेस में भी प्रत्याशी के चयन प्रक्रिया में बाहरी प्रत्याशी को टिकिट देने से नाराज क्षेत्र व स्थानीय कांग्रेस के नेता कांग्रेस प्रत्याशी रेगर के नामांकन के समय कोई उपस्थित नही हुए। मात्र संदीप जीनगर मौक़े पर पहुंचे लेकिन नामांकन के समय वो भी नही दिखे। इससे लगता है कि पार्टी कार्यकर्ता बाहरी प्रत्याशियों को सहन नही करेगा और कांग्रेस में औऱ भी घुटबाजी बढ़ने की संभावना परे नही है। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि संदीप जीनगर, दुर्गा देवी बैरवा, राजकुमार बैरवा, रामदयाल बलाई सहित कई ऐसे पार्टी कार्यकर्ता है जो वर्षो से पार्टी के सेवा करते आये है उनकी उपेक्षा की गई। जिन्हें हम बर्दास्त नही करेंगे।
*भाजपा में भी घुटबाजी आई सामने:* यही घुटबाजी का हाल भाजपा में देखा जा रहा है। पार्टी के बड़े नेताओं का कहना था कि सांसद सुभाष बहेड़िया के करीबी अविनाश जीनगर, मेघवाल के करीबी राजेश सोलंकी, नाथूलाल कोली सहित कई काबिल भाजपा कार्यकर्ताओं की उपेक्षा कर अजमेर जिले के व्यक्ति को प्रत्याशी बनाना क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं व मतदाता भी बर्दाश्त नही कर पा रहे हैं।
*धरे के धरे रह गये मंसूबे:* शाहपुरा-बनेड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा व कांग्रेस के क्कई कर्मठ, जुझारू कार्यकर्ता विधायक प्रत्याशी की दौड़ में शामिल होने के लिए गत कई वर्षों से प्रयत्नशील थे। हर क्षेत्र में आगे रहते थे। सबने अपने अपने शीर्ष नेताओं के हस्त तले अपने टिकट की आश लगाए बैठे थे। इन दिनों जयपुर से लेकर दिल्ली तक कई मर्तबा दौड़ भी लगा चुके। लेकिन अचानक दोनों राजनीतिक पार्टियों ने स्थानीय जुझारू कार्यकर्ताओं को धत्ता बताते हुए टिकट बाहरी लोगों के झोली में डालदी। टिकिट की उम्मीद लगाए दोनों पार्टियों के नेताओं के सभी मंसूबे धरे के धरे रह गए। पार्टी व पार्टी के बड़े नेताओं से विश्वास ही उठ गया। उन सभी का मन मायूस व उदास हो चला।
*शाहपुरा में प्रत्याशियों के बीच त्रिकोणीय मुकाबला:* पूर्व विधायक कैलाश मेघवाल द्वारा केंद्रीय मंत्री अर्जुन लाल मेघवाल के विरुद्ध की गई गलत टिप्प्णी के कारण भाजपा ने मेघवाल को पार्टी से निकालते हुए टिकिट काट दिया। वर्षो से पार्टी की सेवा करते आये मेघवाल कई बड़े पदों पर रहते हुए केंद्रीय मंत्री पद पर भी आसीन रहे। जिसके बावजूद भी पार्टी द्वारा परवाह नही किये जाने से नाराज मेघवाल पार्टी से बगावत करते हुए बागी बनकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपनी ताल ठोक दी।
अब मेघवाल, भाजपा प्रत्याशी लालाराम बैरवा व कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र कुमार रेगर के बीच त्रिकोणीय मुकाबला दिखा जा रहा है।
*पुलिस ने संभाला मोर्चा, निर्वाचन कार्यालय बना छावनी:* नामांकन के अंतिम दिन पुलिस अधीक्षक कृष्ण चंद यादव के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिहारी लाल, उपाधीक्षक सुनील शर्मा ने मोर्चा सम्भालते हुए निर्वाचन कार्यालय के अंदर व बाहर पुलिस का पूर्ण जाप्ता तैनात कर परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया। चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात व मुस्तेद दिखी।
वही निर्वाचन जिला कलेक्टर टीसी बोहरा की अगुवाई में निर्वाचन अधिकारी पुनीत गेलड़ा, बनेड़ा एसडीएम नेहा छिपा, फूलियाकलां एसडीएम राजकेश मीणा, तहसीलदार उत्तम जांगिड़ व निर्वाचन विभाग के कर्मियों ने निर्वाचन कार्यो का मोर्चा संभाल रखा था।