*9माह से अटका राशन डीलरों का कमीशन*
*6 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर को दिया ज्ञापन*
*राशन डीलरों ने कार्यो के बहिष्कार करने की दी चेतावनी*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा- शाहपुरा जिले के सभी राशन डीलरो का 9 माह से कमीशन अटका हुआ है।
इसी क्रम में जिले के सभी डीलरों ने जिला कलेक्टर टीसी बोहरा को 9 माह का कमीशन जारी करने की मांग करते हुए ज्ञापन दिया।
डीलरों ने बताया कि दीपावली के त्यौहार पर राज्य सरकार, केंद्र सरकार व निजी कंपनियां भी अपने कर्मियों को बोनस प्रदान करती है। लेकिन 9 माह से खाद्यान विभाग ने राशन डीलरों की कड़ी मेहनत का मेहनताना हमारे खातों में स्थानांतरित नही किया।
इससे पूर्व भी हम सम्बंधित विभागीय अधिकारियों से कई मर्तबा हमारे कमीशन की मांग कर चुके है।
*कार्यो के बहिष्कार करने की दी चेतावनी*:- डीलरों ने बताया कि 15 अगस्त के कार्यक्रमों में मिठाइयों टेन्ट खर्चे का पैसा अभी तक नहीं दिया गया ,जनवरी 23 के बिलों का समावेश किया गया ,अगस्त 2020 के बिलों का समावेश करना भी शेष है। चना दाल वितरण का कमीशन और आधार सीडिंग के पैसे भी नही दिए गए।
इन्ही 6 सूत्रीय अन्य मांगों को लेकर भी एक ज्ञापन अलग से कलेक्टर को सौंपते हुए राशन डीलरों नेमांगो को अतिशीघ्र पूरा नहीं करने के उपरांत डीलरो द्वारा वितरण कार्य के बहिष्कार की चेतावनी भी दे डाली।
इससे पूर्व कलेक्टर बोहरा ने राशन डीलरों को शीघ्र जांच करवा कमीशन रिलीज करवाने का भरोसा दिलाया।
इस मौके पर राशन डीलर नरेश कुमार खटीक, मोहन लाल रेगर, महेश कुमार सिंधी, रामगोपाल जीनगर, मिश्रीलाल कोली, धनराज भडभुजा आदि अन्य राशन डीलर मौजूद थे।