*आप पार्टी प्रत्याशी ने ली क्षेत्र में विकास की गारंटी*
*आप पार्टी चुनाव में घोषणा नही करती, कार्य करने की गारंटी लेती हैं-पूरणमल*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा- शाहपुरा-बनेड़ा विधानसभा क्षेत्र में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आप पार्टी के प्रत्याशी पूरणमल खटीक ने चुनावी घोषणा नहीं कर जीतने पर क्षेत्र में विकास करवाने की गारंटी ली। उन्होंने कहा कि आप पार्टी कहि भी किसी भी चुनाव के दौरान घोषणा नही करती, कार्य करने की गारंटी लेती हैं औऱ प्रत्याशी के जितने पर कार्यो के लिए ली गई गारंटी कार्यो को पूरा करती है।
प्रत्याशी खटीक द्वारा क्षेत्र में विकास करवाने की गारंटी लेने की बात पत्रकारों से रूबरू होते खटीक ने कहि उन्होंने कहा कि क्षेत्र के मतदाताओं का आशीर्वाद रहा जीता तो
शाहपुरा के पूर्व राजा सुदर्शन देव सिंह के नाम पर विधायक मद से एक भव्य सर्किल बनाया जायेगा क्योंकि उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में महाविद्यालय, बालिकाओं के लिए विद्यालय बनाते हुए चिकित्सा व अन्य क्षेत्र में उनकी अहम भूमिका निभाई।
विधानसभा के छात्र-छात्राओं के लिए एक भव्य छात्रावास का निर्माण, कम्पीटिशन की तैयारी के लिए निःशुल्क ए.सी. लाईब्रेरी बनाने के साथ खिलाड़ियों के लिए शाहपुरा में एक भव्य स्टेडियम निर्माण करवाया जाएगा। चिकित्सा के क्षेत्र में जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों के रिक्त पद भरने, चिकित्सालय में एम.आर.आई., सीटी स्केन, डाईलिसिस, सोनोग्राफी इत्यादि मशीनों की व्यवस्था करवाने, सम्पूर्ण विधानसभा क्षेत्र में सड़के, नाली व बिजली, पानी की सुचारू व्यवस्था पर जोर दिया जाएगा। जिला मुख्यालय के वार्डो में भी CCTV कैमरे लगाने की गारंटी भी ली।
इस मौक़े पर आप पार्टी के जिला संयुक्त सचिव हेमेन्द्र मेहता, चुनाव प्रभारी मनीष आर्टिया, ब्लॉक प्रभारी भगतराम काबरा, शोभाराम धाकड़ आदि ने पत्रकारों से रूबरू होते उन्होंने यह भी कहा कि शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में हमारा विधायक जीत कर आया तो हम दिल्ली सरकार व पंजाब सरकार की तर्ज पर काम करने का प्रयास करते हुए जिला मुख्यालय पर मोहल्ला क्लिनिक खोलने आदि उत्कृष्ट कार्य करने का प्रयास करेंगे तथा जिले को विकास के नये आयामों से जोड़ेंगे।