आरएलपी प्रत्याशी गुर्जर ने आसींद तहसील के कई गांवों में किया जनसम्पर्क , लोगों ने किया स्वागत।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) आसींद विधानसभा चुनाव में आरएलपी प्रत्याशी धनराज गुर्जर ने शुक्रवार को आसींद तहसील के दर्जनों गांवों में जनसम्पर्क कर समर्थन व वोट देने की अपील की एवं एक बार सेवा करने की बात कही, तथा कहा कि मैं पांच साल के लिए नहीं आया हूँ, बल्कि जीवन पर्यान्त सेवा करने आया हूँ। ग्रामीण क्षेत्र में युवाओं एवं ग्रामीणों ने गर्मजोशी से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। आरएलपी प्रत्याशी धनराज गुर्जर ने आसींद तहसील के कांवलास, करजालिया, धोली, नारायणपुर, मोखमपुरा, जाटों का खेड़ा, इत्यादि गांवों में सघन जनसंपर्क किया व चुनाव में बोतल के निशान पर बटन दबाकर वोट देने की अपील की। आरएलपी प्रत्याशी धनराज गुर्जर को ग्रामीण क्षेत्र में मिल रहा है अपार जनसमर्थन। इसी प्रकार भाजपा के प्रत्याशी जब्बर सिंह सांखला ने हुरडा तहसील के गांवों में जनसम्पर्क कर कमल के निशान पर वोट देने की अपील की, ग्रामीणों ने भाजपा प्रत्याशी सांखला का स्वागत किया।