*कांस्टेबल की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
_शाहपुरा/ रात्रि में नगर परिषद पुराने भवन में अचानक आग की सूचना मिलते ही शाहपुरा पुलिस कांस्टेबल बदन सिंह मौके पर पहुंचे नगर परिषद के अंदर आग की लबटे निकल रही थी मौके पर ताला लगा हुआ था ताले को तोड़कर कांस्टेबल ने ट्रैक्टर व टेंपो बाहर निकाल फायर ब्रिगेड को मौके पर सूचना की आग पर काबू पाया_