करंट लगने से मां बेटी की दर्दनाक मौत, परिवार जन का रो-रोकर हुआ बुरा हाल।
सुनीता रेगर उम्र 31 वर्ष पिता मोहन रेगर व नैना रेगर उम्र 6 वर्ष पिता मुकेश
रेगर दोनों मां बेटी की करंट लगने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार फुलिया कला निवासी सुनीता रेगर अपनी बेटी नैना के साथ दीपावली त्यौहार को लेकर पीहर सांगरिया गई थी। सुनीता व उसकी बेटी नैना नहाने के लिए बाथरुम में गई और पानी गर्म करने के लिए गीजर को ऑन करते ही दोनों मां बेटी करंट की चपेट में आ गई। परिजन को मालूम पड़ते ही परिजन व ग्रामीण सुनीता व नैना को लेकर स्थानीय चिकित्सालय सांगरिया पहुंचे जहां प्राथमिक उपचार कर गुलाबपुरा रेफर कर दिया गया। गुलाबपुरा अस्पताल में स्टाफ नहीं होने से विजयनगर प्राइवेट अस्पताल ले गए वहां पर भी स्टाफ नहीं होने से विजयनगर राजकीय चिकित्सालय में ले गए जहां डॉक्टरों ने देखते ही दोनों मां बेटी को मृत घोषित कर दिया। परिवारजन का रो रो कर बुरा हाल हुआ। वही त्यौहार की सारी खुशियां मातम में बदल गई। दोनों शवों को फुलिया कला दाह संस्कार के लिए ले गए।