*पुर में विधायक अवस्थी के स्वागत में उमड़े समर्थक , खेल स्टेडियम में भाजपा के पक्ष में लगे मोदी – मोदी के नारे*
*पुर मेरे दिल में बसा है, इसके विकास में कोई कमी नही आएगी – अवस्थी*
मोनू सुरेश छीपा। द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाड़ा 16 नवंबर । भारतीय जनता पार्टी के भीलवाड़ा विधानसभा प्रत्याशी के उपनगर पुर में जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में समर्थक एकत्र हुए और अपने चहेते जनसेवक अवस्थी का जगह जगह माल्यार्पण और पगड़ी पहनाकर स्वागत सत्कार किया।
भीलवाड़ा विधानसभा चुनाव मीडिया प्रभारी अंकुर बोरदिया ने बताया कि बजरंगपुरा में अवस्थी का क्षेत्रवासियों और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया । इसी प्रकार घाटारानी में भोली माली समाज, तेलियों की बारी में तेली समाज और चुंगी नाका पर खटीक समाज की ओर से अवस्थी का भव्य स्वागत किया गया। जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी अवस्थी ने कहा कि पुर हमेशा उनके दिल में बसा हुआ रहा है। पुर के लोगों की समस्याओं और सुख दुख को उन्होंने अपनी समस्या और सुख दुख मना है और सदैव पुरवासियों के हित में आवाज उठाते आए हैं । आगे भी इसमें किसी प्रकार की कोई कमी नही आएगी । जनसंपर्क के दौरान ही अवस्थी पुर के खेल स्टेडियम भी पहुंचे जहां उन्होंने खिलाड़ियों और बड़ी संख्या में उपस्थित दर्शकों से मुलाकात की और भाजपा को विजयी बनाने का आह्वान किया । इस अवसर पर वहां उपस्थित लोगों ने भाजपा के पक्ष में मोदी मोदी के नारे भी लगाए। जनसंपर्क के दौरान वार्ड 1 से पार्षद लाभशंकर चौबे, वार्ड 2 के पार्षद सूरज विश्नोई, वार्ड 4 के पार्षद मुकेश बैरवा, वरिष्ठ नेता प्रेम विश्नोई, राजेंद्र मेहता, देवीलाल खारोल, प्रेमशंकर आचार्य सहित विभिन्न समाजों के पदाधिकारी, क्षेत्रवासी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इसी प्रकार वार्ड संख्या 31 और 32 में शाम की सब्जी मंडी क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी विट्ठलशंकर अवस्थी ने अपना जनसंपर्क प्रारंभ किया, जगह जगह अवस्थी का माल्यार्पण और पगड़ी पहनाकर भव्य स्वागत किया गया । बड़ी संख्या में बच्चों, युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों ने अपना समर्थन और विश्वास भाजपा प्रत्याशी विट्ठलशंकर अवस्थी और कमल के फूल में जताते हुए भीलवाड़ा से भाजपा को भारी मतों से विजयी बनाने की बात कही । इस अवसर पर सुभाष मंडल अध्यक्ष मनीष पालीवाल, पूर्व सभापति विनोद अग्रवाल, वरिष्ठ नेता राजेंद्रसिंह शेखावत, स्थानीय पार्षद आरती शेखावत, पार्षद विजय लढ्ढा, पूर्व पार्षद नेहा जैन, रमेश सिंधी, सुरेंद्र सिंह मोटरास, पुनीत प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
पुर रोड स्थित ओम टावर और उसके आस पास के क्षेत्रों में अवस्थी ने सघन जनसंपर्क कर भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 15 साल के कार्यकाल में 10 साल कांग्रेस सरकार का सहयोग नही मिला फिर भी उन्होंने भीलवाड़ा के विकास में कोई कमी नही छोड़ी । जन संपर्क के दौरान अनेक टेक्सटाइल व्यापारी, क्षेत्रवासी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।