अपना अग्रणी राजस्थान *संकल्प पत्र 2023* का भीलवाड़ा में विमोचन
भाजपा में घोषणा पत्र में युवा, महिला, किसानों एवं सभी वर्ग को साधा
================
गरीब लड़कियों को फ्री एजुकेशन, 5 साल में ढाई लाख नौकरी, पेपर लीक की जांच के लिए एसआईटी गठन का किया ऐलान
===============
छात्राओं को फ्री स्कूटी, किसानों को बिना ब्याज लोन, शिक्षक भर्ती में महिलाओं को 50% आरक्षण देने का किया वादा
===============
किसानो की कुर्क जमीन के बदले मुआवजा देने,महिला सुरक्षा के लिए हर थाने में महिला डेस्क स्थापित करने का लिया संकल्प
================
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाड़ा 17 नवंबर
अपना अग्रणी राजस्थान संकल्प पत्र 2023 का भाजपा जिला कार्यालय भीलवाड़ा पर विधिवत विमोचन किया गया, संकल्प पत्र में भाजपा ने एमपी, यूपी की तर्ज पर युवा, महिला, किसानों सहित सभी वर्ग को साधने का प्रयास किया है प्रदेश में 23 लाख यूथ पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे और इसी के चलते भाजपा ने इस पर फोकस करते हुए कई योजनाएं लागू करने का पूरा वादा किया है गरीब लड़कियों को फ्री एजुकेशन मेरिट में आने वाली छात्राओं को 12वीं क्लास के बाद फ्री स्कूटी, 5 साल में ढाई लाख नौकरियां, एमपी की लाडली लक्ष्मी योजना की तरह प्रदेश में लाडो प्रोत्साहन स्कीम, किसानों को बिना ब्याज लोन एवं शिक्षक भर्ती में महिलाओं को 50% आरक्षण के साथ ही महिला सुरक्षा को लेकर महिला डेस्क स्थापित करने का वादा किया है ,साथ ही प्रदेश में पहला एविएशन विश्वविद्यालय स्थापित करने की बात कही है
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि इस अवसर पर उदयपुर भाजपा संभाग सह प्रभारी एवं नरेंद्र मोदी के सभा कार्यक्रम प्रभारी मिथलेश गौतम ,भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, जिला महामंत्री राजकुमार आचलिया, वेद प्रकाश खटीक, भगवती शर्मा, कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल मनोज बुलानी,सरपंच संघ अध्यक्ष शक्ति सिंह कालियास ने संकल्प पत्र का विमोचन किया
भाजपा जिला अध्यक्ष मेवाड़ा ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार भष्ट है यहां डबल इंजन गवर्नमेंट चाहिए तभी तेजी से काम हो पाएंगे
घोषणा पत्र मे सबसे बड़ी घोषणा कांग्रेस राज में हुए घोटाले की जांच के लिए एसआईटी गठन की है, पार्टी ने साफ कर दिया कि हमारी सरकार आने पर पेपर लीक मामलों की जांच एवं दोषी के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन किया जाएगा साथ ही केंद्र सरकार के साथ मिलकर पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को समय बध्य तरीके से पूरा किया जाएगा ,5 साल की सरकार में ढाई लाख नौकरियां का भी वादा किया है, जिन किसानों की जमीन कुर्क हुई है उन्हें मुआवजा दिया जाएगा और जांच के लिए एक कमेटी बनाई जाएगी लखपति दीदी योजना के अंतर्गत 6 लाख से ज्यादा ग्रामीण महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण देने के साथ महिलाओं को
रोजगारनौमुखी बनाएंगे किसान निधि दोगुनी करेंगे
गौतम ने कहा कि राजस्थान में पेपर लीक इंडस्ट्री के निर्माण का श्रेय कांग्रेस को जाता है। यह इस प्रदेश के युवाओं का दुर्भाग्य है कि इस कांग्रेस सरकार में 18 बार पेपर लीक हुआ। उन्होंने आरोप लगाया की कांग्रेस ने राजस्थान के युवाओं की एक पीढ़ी को बर्बाद कर दिया। 4 साल 8 महीने के अपने कार्यकाल में कांग्रेस का लक्ष्य केवल कुर्सी बचाना रहा और इसीलिए अपनी कुर्सी को बचाए रखने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधायकों को स्वच्छंद कर दिया जिससे प्रदेश में भ्रष्टाचार बढ़ा और कानून व्यवस्था का जनाजा निकल गया। उन्होंने कहा कि राजस्थान की बलिदानी जनता जो अपने स्वाभिमान के लिए जान कुर्बान करने की क्षमता रखती है उस राजस्थान में कांग्रेस के दो नेताओं ने राजस्थान को बर्बाद कर दिया पर अपनी कुर्सी को बलिदान करने की हिम्मत नहीं जुटा सके । संकल्प पत्र भाजपा के लिए विकास का रोड मैप है बाकी दलों के लिए एकमात्र औपचारिकता है परंतु बीजेपी इन घोषणाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है भाजपा ने जो वादे किए पूरी ईमानदारी से उन्हें पूरे किए हैं