*उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा 21 को शाहपुरा में*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
भाजपा चुनाव प्रचार ने पकड़ी रफ्तार भाजपा प्रत्याशी लालाराम बैरवा के समर्थन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 21 नवंबर को शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में विशाल जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं । योगी के शाहपुरा आने पर कार्यकर्ताओं में भारी जोश देखा जा रहा है । योगी आदित्यनाथ 21 नवंबर को शाहपुरा में नये बस स्टैंड के पास मैदान में 1:00 बजे जनता को संबोधित करेंगे ।
*राजस्थान में डबल इंजन की सरकार बनाकर मोदी जी के हाथों को मजबूत करना भारत को विश्व गुरु बनाना है हमारा लक्ष्य*
लालाराम बैरवा को जनता का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है फुलिया मंडल में ग्रामीणों द्वारा विशाल ट्रैक्टर रैली के रूप में चुनाव प्रचार किया गया जगह-जगह कार्यकर्ताओं द्वारा जेसीबी से पुष्प वर्षा की गई । भाजपा प्रत्याशी लालाराम बैरवा द्वारा जनता को संबोधित करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार से विकास को गति मिलेगी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को विश्व गुरु बनाना चाहते हैं और हम सबको मिलकर भारतीय जनता पार्टी को विजय बनाकर इसमें मुख्य योगदान करना है । कांग्रेस सरकार ने 5 साल में जनता को ठगा है जगह-जगह माफिया को बढ़ावा दिया है भ्रष्टाचार को बढ़ाया है महिलाओं पर अत्याचार गुंडाराज को बढ़ावा दिया है युवाओं के साथ धोखा किया है किसानों के साथ छल किया है यह जनता इस कांग्रेस की सरकार को उठा फेंकेगी और राजस्थान में भी डबल इंजन की सरकार बनेगी हम सब कार्यकर्ताओं को मिलकर भारतीय जनता पार्टी को भारी मतों से विजय बनाएंगे । साथी भाजपा के संकल्प पत्र को जनता तक पहुंचा जा रहा है । इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सरपंच पंचायत समिति सदस्य जिला परिषद सदस्य वर्तमान एवं पूर्व प्रतिनिधि मौजूद रहे । दिनांक 19 नवंबर रविवार को बनेड़ा मंडल में जनसंपर्क किया जाएगा ।