*महिला सुरक्षा, सम्मान के साथ युवाओं को रोजगार दिलाने का काम करेंगे – अवस्थी*
*भाजपा को मिल रहा सर्व समाज और हर एक तबके का समर्थन*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाड़ा 19 नवंबर । भाजपा के भीलवाड़ा विधानसभा प्रत्याशी विट्ठलशंकर अवस्थी ने अपने जनसंपर्क के दौरान कहा कि वे महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान के साथ युवाओं के हितों और उन्हें रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाएंगे । वहीं विद्यार्थी हित को ध्यान में रखते हुए छात्र एवं कन्या महाविद्यालय में सीटें बढ़ाने, लॉ कॉलेज के विस्तार के साथ ही पुर में महाविद्यालय की स्थापना का कार्य उनकी प्राथमिकता रहेगी ।
भीलवाड़ा विधानसभा चुनाव मीडिया प्रभारी अंकुर बोरदिया ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी अवस्थी का वार्ड 8 में मारवाड़ी शेखावाटी समिति की ओर से पन्नालाल चौधरी के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में मानसिंह जोधा, हरफूल चौधरी, जगदीश सोनी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इसी प्रकार कोटा रोड आदर्श नगर में पार्षद उदयलाल तेली के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा अवस्थी पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
सिंधुनगर क्षेत्र में गुरुद्वारा से जनसंपर्क कार्यक्रम प्रारंभ हुआ, क्षेत्र में जगह जगह अवस्थी का स्वागत हुआ इस अवसर पर शास्त्री मंडल अध्यक्ष पीयूष डाड, ईश्वर केसवानी, कैलाश कृपलानी, किशोर सोनी, राहुल सोनी, राजेश माखीजा, सुरेश छाजेड़, सीमा सोनी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इसी प्रकार वार्ड 9 बापूनगर और उसके आसपास के क्षेत्रों में भी क्षेत्रवासियों ने अवस्थी को अपना समर्थन देते हुए भाजपा के पक्ष में नारेबाजी की ।