कांग्रेस सरकार ने भ्रष्टाचार व दलाली का किया कार्य , भाजपा सेवा करने वाली पार्टी है। =पूर्व मुख्यमंत्री राजे
=========
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने गुलाबपुरा में भाजपा की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार व दलाली का कार्य करने वाली है,भाजपा सेवा करने वाली पार्टी है। कांग्रेस सरकार ने वृदाअवस्था पेंशन में 50 करोड़ की धांधली हुई है, हमारी पिछली सरकार ने महिलाओं को परिवार का मुखिया भामाशाह कार्ड में बनाकर ताकत दी थी, जिसे कांग्रेस सरकार ने बदल कर उसे चिरंजीवी योजना बना दिया, जिससे गरीब व पात्र लोगों को कोई फायदा नही मिल रहे हैं, बल्कि पैसे वाले ज्यादा फायदा उठा रहे हैं। कांग्रेस सरकार ने आमजन को बिजली का करंट लग रहा है, दिन में 18 बार बिजली कटौती हो रही है। राज्य में बेरोजगारी बढ़ रही है, युवाओं को नौकरियां नहीं दी जा रही है, 19 बार परीक्षा में पेपर लीक हो गया है,ऐसे गलत कार्य करने वालों को हम छोडने वाले नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने आसींद विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी जब्बर सिंह सांखला को कमल के फूल पर बटन दबाकर जिताकर विधानसभा भेजने की अपील की। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का भाजपा प्रत्याशी जब्बर सिंह सांखला सहित ने चुनरी औढाकर स्वागत किया । शहर के टीकम चौराहे पर आयोजित सभा में हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे। रात्रि में हेलिकॉप्टर की उड़ान नहीं होने से पूर्व मुख्यमंत्री राजे रात्रि विश्राम भी मयूर मिल गेस्टहाउस में किया । इस दौरान सांसद सुभाषचंद्र बहेडिया, पूर्व विधायक रामलाल गुर्जर,जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाडा, पूर्व पालिका चेयरमैन करतार सिंह राठौड़,तेजवीर सिंह,विधानसभा प्रभारी, हनुमंत सिंह राठौड़, भैरुलाल पाराशर, एडवोकेट प्रदीप कुमार रांका, अमरसिंह चौहान, पवन सिखवाल, कन्हैया लाल वैष्णव , संगीता त्रिपाठी, चंद्रशेखर मेवाड़ा, विकास आचार्य, विजय सिंह पवार, लड्डू बना रूपाहेली, सहित जनप्रतिनिधि, सरपंचगण, पार्षदगण एवं हजारों की संख्या में महिलाऐं ,युवा लोग मौजूद थे।