बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की 97 बालिकाओं को साईकिल वितरित की गई ।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय बालिका विद्यालय की छात्राओं की निशुल्क साईकिल वितरित की गई। बालिका
विद्यालय विकास प्रबंधन समिति सदस्यों व अभिभावकों की उपस्थिति में सत्र 2024-25 कक्षा 9 में अध्ययनरत 97 छात्राओं को साईकिल वितरित की गई। प्रधानाचार्या ने अतिथियों व अभिभावकों का स्वागत किया तथा राज्य सरकार की निःशुल्क साइकिल वितरण योजना की जानकारी से अवगत कराते हुए बताया कि बालिका शिक्षा रक्षा को बढ़ावा देने के लिए व दूर-दराज से आने वाली बालिकाओं को विद्यालय तक पहुंचने में सुगमता प्रदान करने हेतु यह एक महत्वपूर्ण योजना है। प्रभारी श्रीमती रेखा शर्मा व सहायक श्रीमती प्रतिभा व्यास ने साईकिल प्राप्त करने वाली बालिकाओं को तिलक लगाकर व माला पहनाकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर श्रीमती शिमला नगला, दिलीप जोशी, नारायण माली, उपप्रधानाचार्या श्रीमती अंजु पोखरणा समेत समस्त स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। साईकिल पाकर अभिभावकों व बालिकाओं के चेहरे खिल उठे।
बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की 97 बालिकाओं को साईकिल वितरित की गई ।
Leave a comment
Leave a comment