पीएम मोदी की चुनावी सभा आज
भीलवाड़ा जिले में योगी की सभा के बाद मोदी की सभा से भाजपा के पक्ष में लहर बनी
मोनू सुरेश छीपा। द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाड़ा 21 नवंबर भीलवाड़ा जिले के कोटडी में सवाईपुर रोड स्थित गौशाला के पास बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी आमसभा को प्रातः 11बजे संबोधित करेंगे
प्रधानमंत्री मोदी कि पहली बार ग्रामीण अंचल कोटडी में चुनावी सभा हो रही है जिले भर से लाखों लोग सभी वर्गों एवं सभी समाजों के मोदी की सभा सुनने पहुंचेंगे, जिले भर में मोदी की सभा को लेकर आमजन में बड़े उत्साह के साथ भाजपा को जिताने का माहौल तैयार हुआ है भीलवाड़ा जिले में योगी की सभा के बाद मोदी की सभा से भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जबरदस्त लहर बनी है, प्रधानमंत्री की चुनावी सभा की तैयारी व सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन में एसपीजी टीम सुरक्षा व्यवस्थाओं में जुटी है मोदी की सभा को देखते हुए वाहनों के पार्किंग व्यवस्था के लिए अलग से पार्किंग स्थल बनाया गया, मोदी की चुनावी सभा को लेकर 500 से ज्यादा कार्यकर्ता व्यवस्था में जुटे हुए हैं,सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 2 हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे सभा में भीलवाड़ा जिले के भाजपा समर्थित सातों प्रत्याशी ,अजमेर संभाग चुनाव प्रभारी डॉ महेंद्र सिंह, विजेंद्र पूनिया, सांसद सुभाष बहेड़िया, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा मौजूद रहेंगे