*प्रत्याशी पर चुनाव प्रचार के दौरान पथराव माहोल गरमाया*कहा ओर कब पढ़ें पूरी खबर*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाड़ा। जिले के विधानसभा चुनाव में
मांडल विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी उदयलाल भडाना के जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान मंगलवार रात कुछ लोगों ने पत्थर फेंके जिससे प्रचार में लगी स्कॉर्पियो के शीशे टूट गये, वहीं दो लोग भी चोटिल हो गये। आरोप है कि भडाना की उनके कार्यलय के बाहर खड़ी एक अन्य स्कॉर्पियो में भी तोडफ़ोड़ कर दी गई। इस घटना से वहां माहौल गरमा गया। भाजपा प्रत्याशी उदयलाल भडाना ने द वॉयस ऑफ राजस्थान को दूरभाष पर बताया कि मंगलवार रात कार्यकर्ताओं की ओर से अंसारी मोहल्ले में जनसंपर्क के दौरान उन्हें तोलने का कार्यक्रम रखा था। वे, कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क करते हुये चल रहे थे। भडाना का आरोप है कि एक समुदाय के कुछ लोगों ने उन पर पत्थर फैंके। यह पत्थर उन्हें नहीं लगा, लेकिन उनके साथ चल रहे किशन गुर्जर व महावीर को लगा। पत्थर से किशन के सिर व महावीर को लगा। पत्थर से किशन के सिर व महावीर की पीठ में चोट लगी। वहीं प्रचार में लाउडस्पीकर लगी स्कॉर्पियो के भी शीशे तोड़ दिये। यह स्कॉर्पियो जनसंपर्क रैली में पीछे चल रही थी। भडाना का आरोप है कि सेन वाटिका स्थित उनके कार्यालय के बाहर खड़ी उनकी स्कॉर्पियो में भी तोडफ़ोड़ कर दी गई। इससे स्कॉर्पियो के शीशे टूट गये। उधर, इस घटना से एकबारगी माहौल गरमा गया। सूचना पर मांडल थाना अधिकारी लक्ष्मणराम मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और समझाइश कर मामला शांत करवा दिया। वहीं इस मामले में जब मांडल थाना अधिकारी लक्ष्मणराम से जानकारी लेने का प्रयास किया तो उनका मोबाइल नो रिप्लाई था ।