*सीएम हाउस में रेड कार्पेट पर चलता है छबड़ा दंगों का आरोपी’, जानें पीएम मोदी भाषण की 14 बड़ी बातें*
*जयपुर*
Nov 21, 2023 01:55:32 pm
प्रधानमंत्री छबड़ा दंगों को लेकर भी कांग्रेस पर हमलावर दिखे। उन्होंने कहा कि दंगाइयों पर कड़ा एक्शन होना चाहिए था, लेकिन छबड़ा दंगो का आरोपी, मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर रेड कार्पेट पर चलता है।’
भारतीय जनता पार्टी के ‘सुपर’ स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘मिशन राजस्थान’ जारी है। वे यहां धूंआधार प्रचार करने में लगे हुए हैं। हर दिन दो से तीन रोड शो के ज़रिए वे पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने के साथ ही प्रत्याशियों के समर्थन में वोट अपील भी कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी आज अपने चुनावी दौरे पर सबसे पहले बारां पहुंचे।
हर जनसभा की तरह यहां भी उनके निशाने पर राज्य की कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रहे। प्रधानमंत्री ने एक बार फिर से भ्रष्टाचार, परिवारवाद, तुष्टिकरण और ‘लाल डायरी’ का ज़िक्र किया और कांग्रेस पर बयानी वार किए।
यही नहीं, प्रधानमंत्री छबड़ा दंगों को लेकर भी कांग्रेस पर हमलावर दिखे। उन्होंने कहा कि दंगाइयों पर कड़ा एक्शन होना चाहिए था, लेकिन छबड़ा दंगो का आरोपी, मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर रेड कार्पेट पर चलता है।’
पीएम मोदी के बारां भाषण की बड़ी बातें–
– ”राजस्थान की यही पुकार – आ रही है भाजपा सरकार, राजस्थान की यही पुकार – आ रही है भाजपा सरकार।”
– ”यहां के लोगों से भाजपा का हमेशा से ही खास रिश्ता रहा है। बारां, झालावाड़ क्षेत्र ने भाजपा को राजस्थान के लिए दो-दो मुख्यमंत्री दिए हैं। इस साल हम स्वर्गीय भैरों सिंह शेखावत जी की जन्मशताब्दी मना रहे हैं। मैं उनकी कर्मस्थली पर उन्हें पुनः श्रद्धाजंलि देता हूं।”
– ”अब हमारे सामने विकसित भारत का लक्ष्य है। लेकिन राजस्थान की विकसित बनाए बिना भारत को विकसित बनाने का लक्ष्य अधूरा है।”
– ”जब तक भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण नाम के देश के 3 दुश्मन हमारे बीच हैं, तब तक ये संकल्प पूरा होना मुश्किल है। कांग्रेस इन तीन बुराइयों की सबसे बड़ी प्रतीक है।”
– ”आजकल राजस्थान की लाल डायरी की सबसे अधिक चर्चा है। इस लाल डायरी के पन्ने जैसे जैसे खुल रहे हैं, वैसे-वैसे जादूगर जी के चेहरे पर हवाइयां उड़ रही है। इस लाल डायरी में साफ-साफ लिखा है कि कांग्रेस सरकार ने 5 वर्षों में आपके जल, जंगल और जमीन को कैसे बेचा है।”
– ”अवैध खनन के तार किससे जुड़ रहे हैं, ये किसी से छिपा नहीं है। मैंने कहीं पढ़ा कि कांग्रेस के विधायक ने यहां के मंत्री के लिए कहा है – भाया रे भाया खूब खाया, एक गांव तो पूरा ही खाया।”
– ”कांग्रेस में मंत्री हों, विधायक हों सब बेलगाम हैं और जनता त्रस्त है। कांग्रेस ने राजस्थान की जनता को लुटेरों, दंगाइयों, अत्याचारियों और अपराधियों के हवाले कर दिया है।इसलिए आज राजस्थान का बच्चा बच्चा कह रहा है – गहलोत जी कोनी मिले वोट जी।”
– ”आज कांग्रेस के समर्थन से राजस्थान में समाज विरोधी ताकतों के हौसले बुलंद हैं। झालावाड़ में दलित युवकों के साथ क्या हुआ, वो पूरे देश ने देखा हैं। कांग्रेस सरकार में छबड़ा और गंगधार में जो हुआ था, वो कोई भूल सकता है क्या?”
– ”दंगाइयों पर कड़ा एक्शन होना चाहिए था। लेकिन छबड़ा दंगो का आरोपी, मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर रेड कार्पेट पर चलता है।”
– ”दंगाइयों के साथ साथ यहां कांग्रेस सरकार के मंत्री बहनों-बेटियों पर अत्याचार करने वालों के साथ भी खड़े रहते हैं।”
– ”जो कांग्रेस सरकार जान-माल और सम्मान की सुरक्षा तक नहीं कर सकती। उस सरकार को एक भी पल रहने का हक नहीं है।”
– ”दीपावली पर हमारी माताएं-बहनें घर के कोने-कोने में सफाई करती हैं। वैसे ही हम सबको मिलकर राजस्थान से कांग्रेस की सफाई करनी है। किसी भी कोने में कांग्रेस बचनी नहीं चाहिए।”
– ”आपका सपना ही मोदी का संकल्प है। मोदी जो भी गारंटी देता है, वो पूरा होकर रहती है।”
– ”हमारा लक्ष्य है कि भाजपा सरकार की गरीब कल्याण योजनाओं से कोई वंचित न रहे। इसके लिए 15 नवंबर से ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ हमने शुरू की है।”