*मतदान के बाद सेल्फी प्रतियोगिता का सोमवार को आया निर्णय*
*राजेश शर्मा, अनिल शर्मा और मुकेश श्रौत्रीय रहे विजेता*
*गौतम समाज ने लोकतंत्र के उत्सव को उल्लासपूर्वक मनाया*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा, गौतम समाज शाहपुरा नें प्रदेशभर में हुए राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को लोकतंत्र के उत्सव के रूप में उत्साह और उल्लास के साथ मनाया। गौतम समाज शाहपुरा के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद शर्मा ने सभी समाज जनों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील करते हुए लोकतंत्र के इस उत्सव में भागीदार बननें का आग्रह किया। साथ ही मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए समाज में नवाचार करते हुए सेल्फी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सोमवार को आए निर्णय में तीन वर्गो में आयोजित प्रतियोगिता में एकल वर्ग में राजेश शर्मा, युगल वर्ग में एडवोकेट अनिल शर्मा-रेणु शर्मा तथा संयुक्त परिवार वर्ग में मुकेश कुमार श्रोत्रीय के परिवार को विजेता घोषित किया गया। उपरोक्त सभी विजेताओं को प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले गौतम जयन्ती समारोह में *जागरूक मतदाता रत्न* से सम्मानित किया जाएगा।