जिले की एक मात्र हवाई पट्टी पर चार दिवारी या तार बंदी लगाने की लगाई गुहार
बृजेश शर्मा। मोनू सुरेश छीपा
भीलवाड़ा
हमीर गढ़ क्षेत्र स्थित हवाई पट्टी पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम को लेकर समाज सेवी हारून मोहम्मद ने हवाई पट्टी क्षेत्र में तार बंदी करने को लेकर जिला कलेक्टर को प्रार्थना पत्र सौंपा, हारून ने बताया कि विगत 25 नवम्बर को घटित घटना से अवगत कराना पड़ रहा है कि मतदान के दिन सुबह लगभग 10.30 बजे अपने मताधिकार का प्रयोग करने समाजसेवी व उद्योगपति रिझु झुनझुनवाला दिल्ली से चार्टर प्लेन द्वारा हमीरगढ़ हवाई पट्टी पहुंचे,
इस दौरान चार्टर प्लेन की लैंडिंग के दौरान, रनवे पर अचानक गाय आ गई, जिससे पायलट ने बड़े ही सूझबूझ से चार्टर प्लेन उतारा। अचानक इस तरह रन वे पर इस तरह की घटना हवाई पट्टी की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़े करता है। पूर्व में भी कई बार इस तरह की घटनाएं घटित हो चुकी है। जिले में मात्र एकहवाई पट्टी होने से यहां मुख्यमंत्री,कैबिनेट मंत्री, उद्योगपतियों से लेकर कई सेलिब्रिटी का आना जाना लगा रहता है,, हारून ने जिला कलेक्टर से सुरक्षा के तौर पर तारबंदी कराने की गुहार लगाई, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की अनहोनी नही हो सके।
।