भाजपा ने सातों विधानसभाओं के गणना अधिकर्ताओं को मतगणना प्रशिक्षण दिया
मोनू सुरेश छीपा। द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाड़ा 30 नवंबर भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में आज चुनाव की मतगणना के लिए मतगणना प्रशिक्षण कार्यशाला की, सातों विधानसभाओं के मतगणना में बैठने वाले भारतीय जनता पार्टी के गणना अधिकर्ताओं को मतगणना प्रशिक्षण दिया गया, इस अवसर पर बारा जिले के पूर्व जिला अध्यक्ष आनंद कुमार गर्ग, जिला संगठन प्रभारी रतनलाल गाडरी, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने सातो विधानसभाओं की 3 दिसंबर को मतगणना की तैयारीयो को लेकर मतगणना में बैठने वाले गणना अधिकर्ताओं को पार्टी स्तर पर प्रशिक्षण दिया गया ,उन्होंने कहा कि 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना में पूरी निर्भीकता के साथ काम करें
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि शिविर में मतगणना के दिन गतिविधियों और चुनाव आयोग की दिशा निर्देश की पालना की बात कही, अभिकर्ता हर राउंड पर पूरी सक्रियता बरते,इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री वेद प्रकाश खटीक एवं भगवती प्रसाद शर्मा भी मौजूद थे