राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राष्ट्र प्रेमी और समाजसेवी होता है। = कुमावत
=========
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ विजयनगर के द्वारा स्काउट गाइड की तीसरी सीढ़ी तृतीय सोपान का परीक्षण कैंप सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजन चल रहा है। जिसके दूसरे दिन मुख्य अतिथि समाजसेवी गोपाल स्वरूप कुमावत व विशिष्ट अतिथि बालू राम कालिया ए, एल, टी, स्थानीय संघ हुरड़ा एवं अध्यक्षता उषा खन्ना प्रधानाचार्य वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय बिजयनगर ने स्काउट गाइड का ध्वजारोहण करके शुभारंभ किया। समाजसेवी
गोपाल स्वरूप कुमावत ने बताया कि स्काउट देश प्रेमी, वफादार, सेवा कार्य के लिए हमेशा तत्पर रहता है। स्काउट मितव्यी होकर देश के विकास में भागीदार होता है। इसलिए विद्यार्थियों को स्काउट गाइड प्रवृत्ति में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेना चाहिए। और अपने दैनिक जीवन में भी सेवा कार्य करना चाहिए।
बालू राम कालिया ने स्काउट गाइड के जनक लार्ड बेडेन पावेल के जीवन पर प्रकाश डाला और स्काउट गाइड के बीपी सिक्स व्यायाम के बारे में जानकारी दी। जांच शिविर में फूड प्लाजा प्रतियोगिता में सेंट पॉल स्कूल ने मीठे चरखे पकोड़े बनाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। श्री प्राज्ञ पब्लिक स्कूल विजयानगर ने स्वादिष्ट चूरमा बाटी बनाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। गीत व नृत्य प्रतियोगिता में श्री प्राज्ञ पब्लिक स्कूल ने प्रथम स्थान और राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय विजयनगर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सचिव धीरज सिंह चौहान ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन सुखदेव आरटिया ने विभिन्न प्रकार की गांठों के बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षण में शारदा चौधरी, आबिद अली, रामदेव शर्मा, रामपाल चांदोलिया, अशोक अमरवाल, अशोक गहलोत ने भूमिका निभाई।