भीलवाड़ा डेयरी के समीप टेंपो पलटने से टेंपो में सवार महिला हुई घायल, जिला अस्पताल में कराया भर्ती
द वॉयस ऑफ राजस्थान।
भीलवाड़ा
जानकारी के अनुसार बुधवार को डेयरी के समीप एक टैंपो के अचानक ब्रेक फैल होने से अनियंत्रित होकर डिवाईडर से टकराने पर, टैंपो पलट गया । जिससे टैंपो में सवार महिला घायल हो गई।वहां मौजूद राहगीरो द्वारा महिला को निजी साधन की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया।
सूत्रों के अनुसार घट्टू देवी पत्नी धन्ना लाल, जो कि बनेड़ा थाना क्षेत्र के मुशी गांव की निवासी है, बुधवार को महिला मुशी (बनेड़ा) से भीलवाड़ा आते समय डेयरी के समीप टैंपो के ब्रेक फेल होने से, टैंपो अनियंत्रित होकर डिवाईडर से टकराकर पलट गया । जिससे टैंपो में सवार महिला घायल हो गई, लोगो द्वारा निजी साधन की सहायता से जिला अस्पताल लाया गया । जिला अस्पताल के ट्रोमा वार्ड मे घायल महिला का इलाज जारी है।
– हरिओम प्रजापत