मंडपिया स्टेशन के समीप दो बाईकों की आपस में हुई जोरदार भिंडत, हादसे में बाईक सवार दो जने हुए गंभीर घायल
जानकारी के अनुसार मंडपिया स्टेशन के समीप दोनो बाइक सवार की आपस में जोरदार भिड़त हो गई । हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को वहाँ मौजूद लोगो ने तुरत 108 एंबुलेस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया ।
सूत्रो के अनुसार विक्रम सिंह पिता अर्जुन सिंह , निवासी दरी जो कि अपने रिश्तेदारों के साथ कही जा रहा था । इसी दौरान मंडपिया स्टेशन के समीप उनकी बाइक को सामने से आई तेज रफ्तार बाइक सवार ,भैरूलाल पिता भूरालाल निवासी मंगरोप ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलो को तुरंत लोगो ने 108 एंबुलेस की सहायता से, चिकित्सालय पहुंचाया। जहाँ उनका अस्पताल के ट्रोमा वार्ड में इलाज जारी है ।
– हरिओम प्रजापत