पुस्तकालय दिवस पर विभिन्न विद्यालयों का अवलोकन कर दिशा निर्देश दिये गए।
=======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मे पुस्तकालय दिवस पर प्रारंभिक शिक्षा परिषद जयपुर से सहायक निदेशक वंदना सिंह, सीबीईओ हुरडा सत्यनारायण नागर, डाइट शाहपुरा से वरिष्ठ व्याख्याता प्रकाश दीक्षित सहित ने विभिन्न स्कूलों का अवलोकन किया।इस दौरान विद्यार्थियो के साथ संवाद किया और पुस्तकालय के जनक रंगनाथन के बारे में विचार विमर्श किया। विद्यालय में पुस्तकालय से संबंधित उचित दिशा निर्देश दिए गए ।साथ मे विद्यालय प्रधानाचार्य उर्वशी सिंह, कार्यवाहक पुस्तकालय प्रभारी नीलम वर्मा, सुनीता झाझरिया, शिमला नागला, वीटी ज्योति सेन उपस्थित रहे। साथ ही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हुरडा में डाइट के वरिष्ठ व्याख्याता प्रकाश दीक्षित ने अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए, इस दौरान विद्यालय प्रधानाचार्य नंदकिशोर शर्मा ,प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग, व्याख्याता वीरेंद्र कुमार टेलर, पुस्तकालय प्रभारी मनोज कुमार शर्मा, वरिष्ठ अध्यापक राजेंद्र वर्मा देवदत्त पारीक, बृजेश दाधीच सहित मौजूद थे।