बॉडीबिल्डर श्याम प्रजापति का पंडेर में समाज बंधुओ द्वारा स्वागत किया
भीलवाड़ा से देवली जाते समय बॉडीबिल्डर श्याम प्रजापति का पंडेर में समाज बंधुओ द्वारा स्वागत किया गया
जानकारी के अनुसार श्याम प्रजापति भीलवाड़ा के निवासी है,
देवली लकी फिटनेस जिम के उद्घाटन के लिए वह आज 12:30 बजे पंडेर से होकर गुजरे । जहां पर समाज बन्धुओं व मित्रों द्वारा, उनका साफा व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
सूत्रो के अनुसार श्याम प्रजापति भीलवाड़ा शहर की जानी-मानी हस्ती है। वे राज्य स्तर की कई बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में भाग ले चुके हैं।
तहसील अध्यक्ष दीपक प्रजापति सहित महावीर, दिनेश, किशोर, मुकेश ,परमेश्वर, कुलदीप, विनोद आदि उपस्थित थे।
– हरिओम प्रजापत