*कुमावत समाज ने किया राष्ट्रीय हित में अधिकतम मतदान, लोकतंत्र को किया मजबूत*
बनेड़ा – परमेश्वर दमामी
सर्व कुमावत क्षत्रिय महासभा की बैठक जिला कार्यालय चारभुजा टावर 100 फीट रोड भीलवाड़ा में जिला अध्यक्ष रामलाल छापरवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश प्रतिनिधि के रूप में प्रदेश महामंत्री शंकर लाल छापरवाल सरदार नगर उपस्थित थे। जिला कार्यकारिणी एवं भीलवाड़ा नगर कार्यकारिणी के नवीन गठन पर विस्तृत विचार मंथन किया गया। कुमावत समाज हर क्षेत्र में आगे आकर राष्ट्र निर्माण में अपनी आहुति दे इस हेतु कुछ सामाजिक प्रकल्प चलाने पर विचार विमर्श हुआ।
प्रदेश महामंत्री शंकर लाल छापरवाल सरदार नगर ने समाज का आभार जताया की समाज ने लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय हित में अधिकतम मतदान किया, साथ ही आह्वान किया कि अब किसी प्रकार की राजनीतिक कटुता नहीं रखते हुए समाज में आपसी सद्भाव बनाए रखें।
जिलाध्यक्ष रामलाल छापरवाल ने जानकारी दी की इसी महीने राष्ट्रीय अध्यक्ष रामेश्वर लाल बंबोरिया का भीलवाड़ा प्रवास रहेगा उस दौरान जिला एवं भीलवाड़ा नगर कार्यकारिणी की घोषणा करने का प्रस्ताव है।