*शाहपुरा बंद रहा*
*राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को सोपा ज्ञापन*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा। द वॉयस ऑफ राजस्थान*
शाहपुरा- राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह
गोगामेडी की हत्या मामले में राजस्थान बंद के आव्हान के चलते शाहपुरा में भी बुधवार को सम्पूर्ण बाजार बंद रहे। राजपूत समाज के साथ कई समाज के युवाओं ने बाजारों, गलियों में गोगामेड़ी अमर रहे के नारे लगाते हुए पूर्व कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी की, नगर में अलग अलग समूह में युवाओं ने रैलियां निकली। नगर के सभी बाजार भी बंद रहे। बंद के दौरान चाय की थडिया, सब्जी मंडी भी बंद रही।
दिन में महलों के चौक से निकाली गई रैली में सैंकड़ों लोग प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुए मुख्य बाजारों में होकर कलेक्टर कार्यालय के बाहर पहुंचे। जहां प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की।
वहां पहुंचने पर रैली एक सभा में परिवर्तित होगई। जिसे सुजान क्षत्रिय संथान अध्यक्ष सम्पत सिंह राणावत, मेवाड़ क्षत्रीय महासभा उपाध्यक्ष गोवर्धन सिंह राणावत, क्षत्रिय महासभा के उपाध्यक्ष जोगेंद्र सिंह, मेवाड़ क्षेत्रीय शहर अध्यक्ष भगवत सिंह, गोविंद प्रताप सिंह, हिन्दू युवावाहनी के प्रदेश महामंत्री रामेश्वर लाल धाकड़, हिंदू जागरण मंच जिला संयोजक हनुमान धाकड़, बजरंग सिंह राणावत, महिपाल सिंह मुहला, राजेन्द्र सिंह, राजपाल सिंह, लक्ष्मणसिंह आदि ने सभा को सम्बोधित करते हुए बताया कि मार्च माह में ही आतंकवाद निरोधक दस्ते के उप महानिरीक्षक कार्यालय से अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एटीएस एवं एसओजी, जयपुर को एक गोपनीय पत्र जारी कर आशंका व्यक्त करते हुए बताया गया कि पंजाब के बठिण्डा जेल में बन्द गैंगस्टर सम्पत नेहरा (लॉरेन्स विश्नोई गैंग) द्वारा राजपूत करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या करने का संदेह व्यक्त किया।
इससे पूर्व स्वयं गोगामेड़ी ने तत्कालीन राज्य सरकार से सुरक्षा देने की मांग कई बार दोहराई जिसके बावजूद भी सुरक्षा प्रदान नही करने से यह हत्याकांड हुआ। सरकार के साथ लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर भी कई आरोप लगाए।
*राज्यपाल के नाम दिया ज्ञापन* प्रदर्शनकारियों ने जिला कलेक्टर टीसी बोहरा को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपते हुए उक्त घटना की निष्पक्ष जांच कर इस घटना में जिम्मेदार सभी व्यक्तियो की तुरन्त गिरफ्तारी की मांग करते हुए हत्याकांड के अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग पर जोर दिया। ज्ञापन में यह भी चेतावनी दी गई कि अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी नही की गई तो शाहपुरा में राजपूत समाज उग्र आंदोलन करेगा तथा अनिश्चितकालीन बंद का आव्हान करेंगा।