नीति आयोग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम आयोजित
शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर नीति आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त पे टू पे सोशल फाउंडेशन द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम दिल कुशल बाग में आयोजित किया गया जानकारी के अनुसार वरिष्ठ समाज सेवक प्रभादेवी शर्मा ने बताया कि शाहपुरा जिले के शाहपुरा कस्बे के दिलखुशाल बाग के हनुमान मंदिर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें दुरदराज से सदस्य कार्यकर्ता महिलाएं आदि ग्रामीण क्षेत्र से दर्जनों की संख्या में पहुंचे एवं कार्यक्रम में भाग लिया कार्यक्रम को संजय मेघवंशी जितेंद्र सैनी मुकेश मेघवंशी ने संबोधित किया एवं बताया कि 550 रुपए का शुल्क जमा करने के पश्चात 11सौ से ले1लाख तक की सहायता राशि प्रदान की जाती है ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में महिला एवं पुरुष के लिए स्वरोजगार का पहला कदम है भयंकर बीमारी दुर्घटनाग्रस्त का अस्पताल में इलाज कन्या के जन्म पर एवं शादी में सहायता राशि प्रदान की जाती है महिलाओं को सिलाई ब्यूटी पार्लर कोर्स मेहंदी कोर्स आदि सुविधाएं प्रदान की जाती है सिलाई मशीन एवं लैपटॉप वितरण किए जाते हैं कन्या के जन्म से लेकर शादी तक मृत्यु तक संस्था सहायता प्रदान करती है एवं रोजगार के अवसर देती है इस अवसर पर टीम के सुभाष व्यास मुकेश सेन मांधु लाल रेगर रामस्वरूप वैष्णव प्रियंका रेगर रोहित सुवालका पिंकी मेवाड़ा कांता सुवालका किस्मत वैष्णव पूजा शर्मा जरीना बानो कोमल तेली भारती गर्ग नीतू गुर्जर सावित्री पाराशर सपना सुवालका नीतू गुर्जर आदि महिलाएं कार्यकर्ता थी अंत में प्रभा शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया