गुलाबपुरा बार एसोसिएशन अध्यक्ष पद पर चुंडावत हुए निर्वाचित ।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय बार एसोसिएशन के चुनाव में विश्व दीपक सिंह चुंडावत अध्यक्ष निर्वाचित हुए। शुक्रवार को सम्पन्न हुए अभिभाषक संघ के चुनाव में अध्यक्ष पद पर विश्व दीपक सिंह चुंडावत व उपाध्यक्ष पद कुदरत अली एवं सचिव पद विवेक बम्ब निर्वाचित हुए। वही
कोषाध्यक्ष पद पर प्रेम सिंह पाडलेचा निर्विरोध निर्वाचित हो चुकेे है। बार एसोसिएशन अध्यक्ष पद चुनाव में विश्व दीपक सिंह चुंडावत को 47 वोट मिले व गोपाल वैष्णव को 21 वोट मिले वही उपाध्यक्ष कुदरत अली को 35 व सांवरलाल सेन को 33 वोट मिले तथा सचिव पद चुनाव में विवेक बंब को 36 व नेकिराज चौधरी को 32 मत मिले। निर्वाचन अधिकारी लाल सिंह व सहायक निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमावत ने बार चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न करवाई।