लॉयन्स क्लब का नेत्र जांच चिकित्सा शिविर कल, तैयारियां जोरों पर
शिवगंज। लॉयन्स क्लब शिवगंज-सुमेरपुर का विशाल निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर रविवार 10 दिसम्बर को आयोजित होगा। क्लब अध्यक्ष लॉयन पंकज कुमार अग्रवाल ने बताया कि लॉयन्स क्लब शिवगंज-सुमेरपुर एवं ग्लोबल अस्पताल नेत्र संस्थान, आबूरोड के संयुक्त तत्वावधान में क्लब के भीष्म पितामह कहे जाने वाले स्व. लॉयन मुकुटलाल अग्रवाल की तृतीय पुण्य स्मृति पर उनके पुत्र समाजसेवी जितेन्द्र अग्रवाल के सौजन्य से विशाल निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन 10 दिसम्बर रविवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक अग्रवाल पंचायत भवन अग्रसेन मार्ग शिवगंज में आयोजित होगा। शिविर में मरीजों की जांच कर ऑपरेशन हेतु उनका चयन किया जाएगा। तत्पश्चात् ग्लोबल अस्पताल नेत्र संस्थान के सहयोग से उन्हें आबूरोड ले जाकर उनका नि:शुल्क ऑपरेशन करवाया जाएगा। इस दौरान मरीजों को लाने, ले जाने, उनके भोजन एवं रहने की व्यवस्था भी नि:शुल्क रहेगी। क्लब की तैयारियों को संयोजक एवं सह संयोजकों की नियुक्ति कर विभिन्न प्रकार की जिम्मेदारियां सौंपी गयी है। इससे पूर्व भी क्लब के तत्वावधान में भामाशाह जितेन्द्र अग्रवाल की ओर से नेत्र जांच चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा चुका है।
शिविर को लेकर पेम्पलेट, बैनर एवं रिक्शा के माध्यम से तहसील क्षेत्र में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। शिविर को लेकर क्लब अध्यक्ष लॉयन पंकज कुमार अग्रवाल, सचिव अशोक कुमार, कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार अग्रवाल, प्रोजेक्ट चैयरमेन डॉ. रवि शर्मा, अनिल जैन, भामाशाह जितेन्द्र अग्रवाल, संयोजक जतिन अग्रवाल, हार्दिक अग्रवाल, सह संयोजक हीरालाल पालीवाल, संगीता जैन, पुष्पा भाटी, जसमीत कौर, स्वाति जैन, अरूणा पालीवाल सहित कई सदस्य तैयारियों में जुटे हुए है।