अतिक्रमण को लेकर नरेगा श्रमिक पहुचे ग्राम पंचायत कार्यालय धनोप।
राजेश शर्मा धनोप।
फूलिया कलां उपखण्ड क्षेत्र के धनोप ग्राम पंचायत में चल रही नरेगा के श्रमिक शुक्रवार को ग्राम पंचायत कार्यालय पहुंचे। जहां बताया कि बूढ़ा पुष्कर तालाब को गहरा करने का कार्य स्वीकृत है। जिसका मस्टरोल जारी हो चुका है, जहां कार्य करने में परेशानी हो रही हैं। क्योंकि मौके पर पूरे तालाब की पाल पर व तालाब के अंदर ग्रामीणों ने बाड़े बनाकर अतिक्रमण कर रखा। इस कारण साइड पर श्रमिकों को कार्य नहीं करने देते हैं। इस मामले को लेकर पूर्व में भी ग्राम पंचायत धनोप द्वारा अतिक्रमण हटाने को लेकर फूलिया कलां तहसीलदार को अवगत कराया गया, जिस पर कार्यवाई करते हुए तहसीलदार द्वारा एक वर्ष पूर्व अतिक्रमण हटा दिया गया था। लेकिन ग्रामीणों ने पूर्व जैसे वापस अतिक्रमण कर लिया, इसको लेकर वहां नरेगा कार्य श्रमिकों द्वारा नरेगा कार्य करने में परेशानी आ रही। मौके पर गिरदावर महावीर जाट, पटवारी प्रकाश चौधरी, नरेगा सहायक सचिव किशन कीर सरपंच प्रतिनिधि पहुंचे और कहा कि नियमानुसार कार्यावाई करके अतिक्रमण हटा दिया जाएगा।
बसंत कुमार पांडे तहसीलदार फूलिया कलां का कहना है कि एक वर्ष पूर्व अतिक्रमण हटा दिया गया था लेकिन शुक्रवार को अतिक्रमण को लेकर लिखित में शिकायत मिली जिसका नियमानुसार कार्यवाई की जाएगी।