गांव जोयला में हर और पसरा गंदगी का आलम, जिम्मेदार मौन
ग्राम पंचायत की उदासीनता का खामियाजा भुगत रहे ग्रामीण, गंदगी के ढ़ेर में नजर आ रहा गांव
शिवगंज – स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत स्वच्छता मिशन में लाखों की रकम सरकारी खजाने से खर्च करने के बाद भी गांव की हालत बद से बदतर बनी हुई है । शिवगंज उपखंड के अधिकतर गांवों में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है । योजना से जुड़े अधिकारी लगातार स्वच्छता मिशन की सफलता का ढिंढोरा पीटते हुए नजर आ रहे हैं । आए दिन कार्यक्रम आयोजित कर स्वच्छता अभियान की सफलता पर बड़े-बड़े भाषण दिए जा रहे हैं जबकि हकीकत इससे बहुत दूर है गांव गांव ढाणी ढाणी देखा जाए तो हर बार गंदी का अंबार फैला हुआ नजर आएगा । स्वच्छता अभियान में अधिकारियों की कारगुजारी बेहद चौंकाने वाली है राज्य सरकार स्वच्छ भारत अभियान में जोर लगा रही है दूसरी तरफ उन्हीं के अधिकारी स्वच्छता अभियान को पलीता लगाने में लगे हुए हैं । सीधे शब्दों में कहें तो जान कर भी अंजान बन बैठे हैं अधिकारी, गावों में फैली गंदगी जो अनचाही बीमारियों को न्योता दे रही है । कहने को तो जोयला ग्राम पंचायत ग्रामीणों को सुविधाएं देने के लिए कई दावे करती है और राज्य की गहलोत सरकार ने भी गांवों को स्वच्छ एवं सुंदर रखने के निर्देश दिए हैं । वहीं आम इंसान को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने का कार्य एक संवेदनशील प्रशासन का ही होता है । लेकिन शिवगंज उपखंड के गांव जोयला जहां की ग्राम पंचायत सफाई व आवारा पशुओं की समस्या के मुद्दे पर चारों खाने चित होकर रह गई है । गांव के चारों और कचरे के ढेर पड़े हुए दिखाई देंगे । इसी का एक प्रत्यक्ष नजारा शिवगंज उपखंड क्षेत्र के गांव जोयला में देखने को मिला । कैमरे में कैद तस्वीरों को देख कर ऐसा लगता है कि मानो तो कई महीनों से गांव की साफ-सफाई मात्र कागजों में हुई है । गांव जोयला मै प्रवेश करने वाले दोनों ही मुख्य सड़क मार्गों पर बेहताशा गंदगी की भरमार पड़ी है ग्राम पंचायत जोयला से महज चंद ही कदमों की दूरी पर गंदगी कचरे के ढेर में लथपथ सड़के नजर आएगी । गंदगी भरी सड़कों से गुजरना ग्रामीणों की मजबूरी बन गई है । ग्राम पंचायत सब कुछ देखते हुए भी आंखें बंद कर बैठी हैं ।
*गंदगी के ढेर में पड़े मुख्य मार्ग*
गांव जोयला से पोसालिया वाले प्रवेश द्वार की और गंदगी का अंबार तों वहीं गांव के कहीं ऐसे मुख्य मार्ग जिन की सफाई बीते लंबे समय से नहीं हुई है देखने पर ऐसा ही नजर आ रहा है ।
*प्लास्टिक एवं कूड़ा कचरा खा रहे पशु*
गांव जोयला में जहां देखो लगे कचरे के ढेरों में घुमंतु पशु मुंह मारते नजर आ रहे हैं । कचरे के ढेर में ज्यादातर प्लास्टिक खाते हुए नजर आते हैं गोवंश, लंबे समय से पड़े कचरे के चलते गांव में दुर्गंध फैल रही है वहीं प्लास्टिक खाने से गोवंश की मौत हो रही है ।
*क्या कहते हैं ग्रामीण*
ग्राम पंचायत के द्वारा साफ सफाई नहीं करवाना इससे आगे मैं क्या कहूं, एक और हमारे घर के बाहर जो गंदे पानी की निकासी की नाली है वह बीते कई महीनों से साफ नहीं हुई है । बढ़ती मौसमी बीमारी को मद्देनजर रखते हुए ग्राम पंचायत को सुध लेते हुए समय पर साफ सफाई करवानी चाहिए ।
ग्रामीण, गांव नया जोयला
शिवगंज से जोयला वाला मार्ग और जोयला से पोसालिया जाने वाला मार्ग जहां हर और गंदगी और कूड़ा कचरा बिखरा नजर आता है । वही मंदिर के आसपास भी गंदगी है और खेतों में जाने वाले रास्ते पर तो कचरे का अंबार है । हमारे गांव में बीते लगभग दो या तीन महीने से ज्यादा समय बीत चुका अभी तक साफ सफाई ग्राम पंचायत द्वारा नहीं करवाई गई है ।