लापरवाही : शहर की सड़कों पर खुलेआम झूंड के रूप में घूमते नजर आ रहे नंदी
नंदी को शाला का इंतजार: करोड़ों का बजट पास फिर भी नंदी शाला में देरी का क्या कारण
संवाददाता किशोर परिहार शिवगंज- नगर पालिका मंडल की ओर से शहर के बाजार सहित विभिन्न आवासीय मोहल्ले में खुले घूम रहे गोवंश नंदी धरपकड़ के लिए लगभग कुछ ही दिन पहले अभियान चलाया गया था जो महज़ कागजो में ही पूरा होता नजर आया । पालिका द्वारा दीपावली पर्व के मध्य नजर शहर में घूम रहे आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए अभियान चलाया गया जिसके तहत् लगभग दो-तीन दिन के अंदर 162 पशुओं को पकड़कर गौशाला को सुपुर्द किया गया था । उसके बावजूद भी शहर में दीपावली के दिन भी मुख्य बाजार में आवारा पशु घूमते नजर आए तो वहीं जब गौशाला में पहुंच कर देखा गया तो नंदी से ज्यादा गोवंश एवं उनके बछड़े नजर आए । प्रथम चरण पूरा होने के बाद भी शहर में स्थिति जस की तस नजर आई तो वही पालिका द्वारा दीपावली के बाद फिर एक बार पशु धरपकड़ अभियान के तहत द्वितीय चरण प्रारंभ किया गया जो मैच कुछ ही दिन में पूरा हो गया लेकिन स्थिति फिर जहां थी उससे भी बद्तर नजर आई । पालिका की जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी के चलते शहर की सड़कों पर जिस और देखो आवारा पशुओं का झुंड लड़ता झगड़ता नजर आता है । वाहन चालकों के साथ-साथ रहागीरों के लिए आवारा पशु सर दर्द बन चुके हैं । शहर में आवारा नंदियों के आतंक से शहरवासियों को आज दिन तक जनप्रतिनिधि या अधिकारी राहत प्रदान करवाने के नाम पर नाकाम साबित हुए हैं ।
*शहर की सड़कों पर घुमंतू पशुओं का आतंक*
शहर के मुख्य सड़क मार्ग जहां आवारा पशुओं का झुंड बैठा नजर आता है । दिन हो या रात शहर की सड़कों पर झुंड के रूप में घूमते नजर आते हैं आवारा पशु, रात के अंधेरे में सड़क के बीच राह पर बैठे पशु वाहन चालकों के लिए सर दर्द बन चुके हैं तो वहीं बाजार में खरीदारी करने आने वाले लोगों के लिए जी का जंजाल बने हुए हैं ।
*पालिका का अभियान शायद महज़ कागजों में ही पूरा*
दीपावली के पहले और बाद में पालिका के जिम्मेदारों के द्वारा प्रथम एवं द्वितीय चरण में आवारा पशु धरपकड़ अभियान चलाया गया था जो मात्र शायद कागजों में ही पूरा होता नजर आया । शहर में स्थिति आज भी जस की तस नजर आ रही है । अगर पालिका ने अभियान चलाकर पशुओं को पकड़ा था तो फिर वह पशु कहां गए ।
*महिलाओं का घर से बाहर निकलना हुआ मुश्किल*
शहर के छावनी क्षेत्र स्थित सदर बाजार, झंडा वास ऐरणपुरा स्कूल होली चौक, पुलिस थाना के सामने पेचका वास, सुभाष नगर अग्रवाल धर्मशाला मार्ग, पुराना बस स्टैंड, गौशाला चौराहा ,सहित अन्य मौहल्लों में महिलाओं का घर से निकलने तक दुश्वार हो गया है । वार्तालाप के दौरान मीडिया कर्मियों को महिलाओं ने बताया कि घुमंतू नंदियों में लड़ाई होती है जिसके चलते वह रास्ते से गुजर रहे वहां चल को घर के बाहर खड़े वाहनों एवं खेलते बच्चों को अपनी चपेट में लेते हैं । पालिका को समय रहते इन पशुओं को पकड़कर नंदी शाला में भिजवाना चाहिए ।