जिला कलेक्टर ने किया उपखण्ड कार्यालय,तहसील कार्यालय व पुलिस थाने का निरीक्षण।
राजेश शर्मा धनोप।
शुक्रवार को जिला कलेक्टर टीकमचंद बोहरा ने फूलिया कलां उपखंड कार्यालय, तहसील कार्यालय व पुलिस थाने का निरीक्षण किया और निर्देशित किया कि निरीक्षण के दौरान धारा 251 A – रास्तों के विवाद सम्बन्धी प्रकरण त्वरित गति से निपटाए जाएं। ऐसे सभी मामले दर्ज होने के बाद तीन माह में निजीत किये जावें। पत्थरगढ़ी के मामलों में निर्णय / आदेश का क्रियान्वयन जिन मामलों में बकाया है,उनमें विलंब के लिए उत्तरदायित्व निर्धारित किया जावें तथा रबी की फसल कटते ही उसका क्रियान्वयन कराया जाए ।पांच वर्ष से अधिक अवधि के राजस्व वादों/प्रार्थना पत्रों में कम समयावधि की तारीख देकर विधिक प्रावधानों को सख्ती से लागू करके निस्तारण किया जावे।अधीनस्थ राजस्व पटवारियों/भू-अभिलेख निरीक्षको के प्रभावी एवं समयबद्ध निरीक्षण किये जावे। म.गां. नरेगा के कार्यों का निरीक्षण किया जावे तथा आवश्यक सुधारात्मक कार्यवाही की जावें। विस्तृत निरीक्षण प्रतिवेदन पृथक से भेजा जावेगा जिसकी समय पर अनुपालना की जावें। इस दौरान फूलिया कलां उपखंड अधिकारी राजकेश मीणा, तहसीलदार बसंत कुमार पांडे, थाना अधिकारी मुन्नीराम चोयल मौजूद रहे।