केशव स्कूल के छात्रों व विद्यालय स्टाॅफ ने किया योग। शाहपुरा। केशव सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निदेशक रामेश्वर लाल धाकड़ ने बताया कि आयुष मंत्रालय के द्वारा जारी आयुर्वैदिक हेल्थ वेलनेस सेंटर आयुर्वेदिक चिकित्सालय शाहपुरा बालाजी छतरी स्थित नियुक्त योग प्रशिक्षक लेखराज पाराशर द्वारा विद्यालय में सभी भैया बहनों को सभी तरह के योग आसन करवाया गया तथा स्टाॅफ सहित योग उपासकों का महत्व बताया गया। निदेशक रामेश्वर लाल धाकड़ ने योग को स्कूल में प्रार्थना व घर पर योग को दिनचर्या का हिस्सा बनाने के लिए संकल्प कराया। विद्यालय स्टाफ से नवनीत सिंह राणावत, मंजू दाधीच, रेखा वैष्णव, भगवान सिंह कानावत, आनंद सुथार, कन्हैया लाल, सत्यदेव धाकड़ ,अनिल प्रभा ओझा, रंजना पोंडरीक, अनीता वैष्णव आदि ने भी भाग लिया ।