आंगनबाड़ी पाठशाला 4 पर महिला जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
राजेश शर्मा धनोप।
शनिवार 9 दिसंबर को शाहपुरा ब्लॉक के धनोप गाँव में हैड इन हैड इंडिया के ब्लोक ट्रेनर गौतम कुमार छीपा द्वारा महिला जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यकम मे पदाधिकारी वार्ड पंच संजय सिंह रावणा राजपूत, पत्रकार राजेश शर्मा, हनुमान वैष्णव, मुकेश प्रजापत, सोहन दरोगा व अन्य लाभार्थी महिलाओं का स्वागत सत्कार किया गया। इसके बाद आर्गेनाइजेशन हैड इन हैड इंडिया के बारे मे सामान्य जानकारी देते हुए इसके पॉच स्तम्भ समझाये गये व संचालित बेएस्टार माइकोफाइनेंस की सेवाओं के बारे में समझाया गया।
इसके बाद सभी महिलाओं व श्रोताओं को सामाजिक सुरक्षा योजनाओ जैसे अटल पेंशन योजना, जीवन ज्योती बीमा योजना, भामाआइडी, ई-श्रमिक कार्ड, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजनाओं के बारे में नामांकन करवाने की प्रक्रिया व इसके फायदे समझाये गये। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ममता शर्मा, सहायिका अल्पना शर्मा व महिलाएं मौजूद रही।