*पिटारा मैजिक ऑफ़ ऐबीएल” पुस्तक में कोली की गतिविधियों को किया शामिल।*
राजस्थान के शिक्षक सितारे के रूप में चयनित कुल 50 शिक्षको द्वारा “पिटारा मैजिक ऑफ़ ऐबीएल” पुस्तक का निर्माण किया गया है। राज्यस्तरीय कार्यक्रम के दौरान शिक्षा शासन सचिव नवीन जैन द्वारा पुस्तक का अनावरण किया गया।पुस्तक को राज्यस्तरीय शालादर्पण पोर्टल पर उपलब्ध कराया गया है। इस पुस्तक में उच्च प्राथमिक स्तर हेतु हिंदी, अंग्रेजी व गणित विषयों से संबंधित विभिन्न गतिविधियों व वीडियो के लिंक उपलब्ध कराए गए हैं। शाहपुरा जिले के रा.उ.मा.वि.पनोतिया विद्यालय में कार्यरत महेश कुमार कोली द्वारा गणित विषय में दो गतिविधियों व वीडियो को पीटारा बुक में शामिल किया गया है। यह पुस्तक आरकेएसएमबीके कार्यक्रम के तहत नोडल अधिकारी अरुण शर्मा व अनूप गोपाल के निर्देशन में तैयार की गई।कोली इससे पूर्व आरकेएसएमबीके कार्यक्रम के तहत डिजिटल दक्ष शिक्षक के रूप में भी कार्य कर चुके हैं।