मतदान केन्द्रों के पुनर्गठन, समाहित, विभाजन, भवन परिवर्तन के प्रस्तावों पर विचार विमर्श के लिए बैठक 18 दिसंबर को
भीलवाड़ा 14 दिसम्बर। जिले की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र आसींद, मांडल, सहाडा, भीलवाडा, शाहपुरा, जहाजपुर एवं मांडलगढ के लिए संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदााधकारी (एस.डी.एम) द्वारा उनके विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के समस्त अधिसूचित मतदान केन्द्रों का परीक्षण किया जाकर मतदान केन्दों के युक्तिकरण के तहत पुनर्गठन, समाहित, विभाजन, भवन परिवर्तन के प्रस्ताव जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रस्तुत किये गये है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अति. कलक्टर) ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र आसींद, मांडल, सहाडा, भीलवाडा, शाहपुरा, जहाजपुर एवं मांडलगढ के लिए मतदान केन्द्रों के पुनर्गठन, समाहित, विभाजन, भवन परिवर्तन के प्रस्तावों पर विचार विमर्श किये जाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) आशीष मोदी की अध्यक्षता में 18 दिसंबर को सायं 4 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित होगी।
—000—