प्रदेश में नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के साक्षी बनेंगे भीलवाड़ा से हजारो कार्यकर्ता, पदाधिकारी
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाड़ा 14 दिसंबर
राजस्थान में 15 दिसंबर को नई सरकार और मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह जयपुर में आयोजित होगा जिसमें भीलवाड़ा जिले से हजारों की संख्या में पदाधिकारी, कार्यकर्ता शपथ ग्रहण समारोह के साक्षी बनेंगे, राजस्थान में इस बार सरकार के शपथ ग्रहण कार्यक्रम बेहद खास होने वाला है भीलवाड़ा जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं में शपथ ग्रहण समारोह को लेकर काफी उत्साह व जोश नजर आया,जिसमें भीलवाड़ा जिले के सांसद, सभी विधायक ,पूर्व जन प्रतिनिधि, पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष व पदाधिकारी,बूथ लेवल तक के कार्यकर्ता निजी चौपइयां वाहनों एवं जिले भर से बसों द्वारा जयपुर पहुंचेंगे भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के नेतृत्व में शुक्रवार सुबह भीलवाड़ा जिले से हजारों की संख्या में जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी, कार्यकर्ता जयपुर में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में भाग लेंने पहुंचेंगे भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के लिए भीलवाड़ा से लगभग 15 हजार कार्यकर्ता भीलवाड़ा से जयपुर पहुंच शपथ ग्रहण समारोह के साक्षी बनेंगे शुक्रवार को आयोजित होने वाले अल्बर्ट हॉल के बाहर 11:15 बजे समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा,सहित केंद्र के नेताओं और कई मुख्यमंत्री भी शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे शपथ ग्रहण समारोह में दोनों उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी और डॉ प्रेमचंद बेरवा शपथ लेंगे