भीलवाड़ा नवनिर्वाचित विधायक गौभक्त कोठारी का किया स्वागत।
========
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव ) भीलवाड़ा के नवनिर्वाचित विधायक गौभक्त अशोक कोठारी के जयपुर जाते समय स्थानीय 29 मिल चौराहे देव पैलेस में पूर्व पालिका चेयरमैन धनराज गुर्जर सहित कार्यकर्ताओं ने स्वागत अभिनंदन किया एवं बधाई शुभकामनाएं दी! इस दौरान पूर्व न्यास अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण डाड, पूर्व जिला अध्यक्ष लादू लाल तेली, नगर परिषद उपसभापति रामनाथ योगी, भाजपा नेता कन्हैया लाल स्वर्णकार, गजराज सिंह , समाज सेवी सुनील जागेटिया , बहादुर सिंह इत्यादि मौजूद थे!