ब्रांडेड कंपनी के नाम पर डुप्लीकेट रेडीमेड बेचने पर पुलिस का छापा।
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाड़ा।
भीलवाड़ा शहर में ब्रांडेड रेडीमेड कपड़ों के
नाम पर डुप्लीकेट रेडीमेड कपड़े बेच एक सिंधी कारोबारी
के दुकान पर दबिश देकर बड़ी मात्रा में नकली कपड़े
बरामद किए हैं। इस घटना के बाद भीलवाड़ा के सभी
रेडीमेड वस्त्र व्यवसायी अपने प्रतिष्ठान बंद कर गए।
जानकारी के अनुसार सिरकी मोहल्ले में सोनल फ़ैशंस के
नाम से सुरेश खोतानी का रेडीमेड होलसेल कपड़े का
व्यापार है। आरोप है की उसकी दुकान पर नाइक,
लिवाइस, अंडर आर्मर कंपनी के डुप्लीकेट मार्के वाले
कपड़े शहर में विभिन्न दुकानों पर सप्लाई किए जाते है।
गुरुवार शाम भीमगंज थाना पुलिस ने जयपुर से
आए ज़ारा और लिवाइज़ ब्राण्ड कम्पनी की
शिकायत पर सोनल फ़ैशन पर छापा मारा तथा कुछ
लोवर पेंट और अन्य नकली कपड़े को ज़ब्त
किया है। इस कारोबारी पर कापीराइट एक्ट के
तहत कार्रवाई की गई। कारोबारी के खिलाफ थाने
में जयपुर के लोगों ने शिकायत दर्ज कराई थी।
कापीराइट एक्ट के तहत कार्रवाई
पुलिस ने शिकायत मिलने पर कारोबारी सुरेश खोतानी की दुकान पर दबिश दी और बड़ी मात्रा में डुप्लीकेट कपड़े जब्त किए गए। छापे की जानकारी
मार्केट में कल ही आ गयी थी और इसके चलते रेडीमेड एसोसिएशन ने सभी व्यवसायियों को दुकाने बंद रखने की सलाह दी थी। सोनल फ़ैशन पर गत वर्ष में नकली मार्के का लोवर बेचने पर छापा पड़ा था।