भारत तिब्बत सहयोग मंच युवा विभाग की कार्यकारिणी गठित
भीलवाड़ा । भारत तिब्बत सहयोग मंच युवा विभाग की बैठक प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा एवम् प्रदेश महामंत्री मुकेश कुमार हिरण की अध्यक्षता में आयोजित हुई । जिसमे युवा विभाग की कार्यकारिणी का गठन किया गया । युवा विभाग का जिलाध्यक्ष अध्यक्ष गोपाल लड्ढा को बनाया गया । जबकी वशिष्ठ शर्मा और अंकुश कोठारी को जिला महामंत्री का पदभार सौपा । अविनाश चन्नाल,प्रहलाद कीर , एडवोकेट धर्मेंद्र शर्मा और श्यामलाल धाकड़ को जिला उपाध्यक्ष का दायित्व सौपा है । वही सुशील जागेटिया, गौरव पाटनी, कमल कोठारी, नीरज शर्मा को मंत्री, अशोक सोमानी व दीपक दाधीच को जिला प्रचार प्रमुख, प्रणव सनाढ्य को पर्यावरण संरक्षक तथा अंकुर हेड़ा को सदस्य बनाया गया है ।