शाहपुरा में सांवरिया सेठ भजन संध्या कराने का निर्णय
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
शाहपुरा-
शाहपुरा में श्री साँवरिया सेठ के दीवाने मित्र मण्डल की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सर्वसम्मति से 20 मार्च 2024 को शाहपुरा में श्री साँवरिया सेठ जी की विशाल द्वितीय भजन संध्या व शोभायात्रा का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है।
प्रवक्ता ने बताया कि बैठक में इस आयोजन को भव्यता देने के लिए आयोजन समिति का गठन करके कार्यक्रम की योजना तैयार करने का निर्णय लिया गया है। मित्र मण्डल के सदस्यों ने बताया कि शाहपुरा में पूर्व में इस प्रकार का एक कार्यक्रम कराया गया है जो ऐतिहासिक रहा है।