घायल गौ वंश को कामधेनु सैनिकों ने गौ शाला पहुंचाया
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
शाहपुरा – क्षेत्र के गिरडिया पंचायत के चलानिया रोड पर घायल गौ वंश को श्याम लाल गुर्जर ने देखा तो तुरंत कामधेनु सेना के जिला अध्यक्ष नारायण लाल कुमावत को सुचना की तो कुमावत ने अपनी टीम के कन्हैया लाल गुर्जर, भैरू, शैतान दिपक व मुकेश वैष्णव को भेजकर निजी वाहन की सहायता से सोमनाथ गौ शाला सरदार नगर भेजकर उपचार करवाया।