घरटा,डाबला में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शिविर आयोजित
शाहपुरा बनेड़ा क्षेत्र में भारत सरकार द्वारा चलाए गए विकसित भारत संकल्प रथ यात्रा अभियान का रथ बुधवार को केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करने के लिए तथा समाज में देश के उस अंतिम व्यक्ति तक उन योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जो भी इस योजना के पात्र है। तथा वंचित है उन्हें इस योजनाओं के दायरे में लाकर मुख्य धारा से जोड़ने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ बुधवार को घरटा पंचायत पर पहुंचा।
शिविर में पंचायत के बड़ी संख्या में महिला व पुरुष लाभ लेने पहुंचे। विकसित भारत संकल्प रथ यात्रा के कार्यक्रम के शिविर प्रभारी नायब तहसीलदार सत्यनारायण बिड़ला ने शिविर में पहुंचे लोगों को आत्मनिर्भर व विकसित भारत बनाने में योगदान देने की शपथ दिलाई गई।सत्यनारायण बिड़ला ने संबोधित करते हुए लाभार्थियों से संवाद किया।और लाभार्थियों को इस योजनाओं के लाभ लेने के लिए प्रेरित किया तथा केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
रथ में लगी एलईडी स्क्रीन पर
केंद्र सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं में आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री पोषण योजना, हर घर जल-जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पी.एम.प्रमाण, नैनो फर्टिलाइजर्स योजनाओं से जुड़ी रील शिविर में पहुंचे लोगों को दिखाई गई।
इस दौरान योजनाओं से संबंधित विभागों के अधिकारीगण व ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि रणजीत जाट ग्राम विकास अधिकारी बजरंग लाल बुरड़क पटवारी रामचंद्र पंचायत स्तर के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।