राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में शाहपुरा से 5 तैराको का चयन
शाहपुरा
शाहपुरा राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता के लिए शाहपुरा से 5 तैराको का चयन हुआ है। जिला तैराकी संघ के सचिव नरेश बूंलिया ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली मे आयोजित होने वाली 67वीं 14 वर्षीय राष्ट्रीय स्विमिंग कंपटीशन में शाहपुरा से लोकेंद्र सिंह खंगारोत, रोहित आचार्य, मिस्टी शर्मा, भूमि बगैरवाल, निधि दहिया का चयन हुआ है। आगामी 24 दिसंबर को जोधपुर में आयोजित होने वाले पूर्व तैराकी कैंप में भाग लेंगे।