वैष्णव ब्राह्मण सेवा समिति अजमेर के चुनाव में सर्व सहमति से सराधना दुबारा जिलाध्यक्ष बने।
=======
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) वैष्णव ब्राह्मण सेवा समिति जिला अजमेर की कार्यकारिणी की बैठक बजरंग दास बडला की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें सर्व सम्मति से रामस्वरूप वैष्णव सराधना को दुबारा जिला अध्यक्ष बनाया गया। शास्त्री नगर बालाजी मंदिर पर आयोजित बैठक में सर्व सहमति से जिला कार्यकारिणी में जिला अध्यक्ष रामस्वरूप वैष्णव सरधना,
उपाध्यक्ष राधेश्याम राजाराम वैष्णव विजयनगर,
उपाध्यक्ष गोपाल वैष्णव एडवोकेट गुलाबपुरा, रामरतन वैष्णव घणा , सुरेंद्र वैष्णव नसीराबाद , अशोक वैष्णव ब्यावर, महामंत्री नाथू दास जाट ली, कोषाध्यक्ष रामदयाल वैष्णव, सह कोषाध्यक्ष परमेश्वर वैष्णव अरनिया,
सह कोषाध्यक्ष बछराज वैष्णव विजयनगर
सह सचिव रामलाल लीरड़ी,
सह सचिव बृज किशोर वैष्णव केकड़ी, मीडिया प्रभारी दीपक वैष्णव ,सदस्य महावीर वैष्णव , ओम वैष्णव, देवीलाल वैष्णव विजयनगर को चुना गया। इस दौरान सरंक्षक पूर्व सरपंच शिवराज वैष्णव, सहप्रभारी सुरेन्द्र वैष्णव देराठू सहित कई समाज बंधु मौजूद थे।